August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने पर्यटन मंत्री से की मुलाकात, अवैध बैरियर लगा कर चल रही शुल्क वसूली से महाराज को कराया अवगत।

 

 

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भेट कर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस में अनाधिकृत बैरियर लगाकर पार्किंग के नाम पर चल रही अवैध वसूली से अवगत कराया और इस मामले मे कार्यवाई कराने का निवेदन किया प्रतिनिधि मंडल ने महाराज को इस विषय मे दस मांगो वाला ज्ञापन भी सौपा गया

 

माननीय मंत्री श्री सतपाल महाराज जी.

पर्यटन मंत्री, उत्तराखंड सरकार

विषय: जॉर्ज एवरेस्ट हाउस में प्रवेश शुल्क / अनधिकृत बैरियर / पार्किंग के सम्बंध में

महोदय,

आपको अवगत कराना है की जॉर्ज एवरेस्ट हाउस एस्टेट में पिछले कई दिनों से पर्यटकों से प्रवेश पर अवैध व अनधिकृत पैसे की वसूली व पार्किंग पर अवैध वसूली और अवैध बैरियर किसी ठेकेदार दवारा लगाये जाने की शिकायत आ रही है।

स्थानिय नागरिकों दवारा बताया जा रहा है की ऐतिहासिक पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट पर धोखाधड़ी हो

रही है, जानकारी के अनुसार जॉर्ज एवरेस्ट पर एक बैरियर लगाया गया है जिसमे वैरियर संचालकों दवारा

पर्यटकों अवैध वसूली की जा रही है, गार्ड के दवारा पर्यटकों से अनाधिकृत रूप से पैसे का नकदीकरण:

किया जा रहा है। दो पहिया वाहनों के लिए 100/- रुपये और चार पहिया वाहनों से 200/- रुपए का शुल्क,

लेकर नगर पालिका सम्पत्ति पर गाड़ी पार्क किये जा रही है।

प्रतिव्यक्ति 200/- रुपये भुगतान लिए जाने के बाद ही पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को जाने की

अनुमति दी जाती है जो उचित नहीं है। आपसे निवेदन है की हमारी निम्न मांगों पर अपना ध्यान आकर्षित करके उचित कार्यवाई करने की

कृपया करें:

1. जॉर्ज एवरेस्ट पार्क एस्टेट पर हाल ही में निर्मित आम रास्ते में वैरियर नहीं होना चाहिए।

2. मसूरी के स्थानीय निवासियों के लिये आधार कार्ड के अनुसार प्रवेश निःशुल्क होना चाहिये। 3. समस्त पर्यटकों के लिये प्रवेश निःशुल्क होना चाहिये और म्यूजियम व अन्य गतिविधियों के लिये रियायती दर होनी चाहिये।

4. रु. 1000 का पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है चार पहिया वाहन के लिये जो की न्यायसंगत नहीं है। ये दर अधिकतम रु 100 होना चाहिये। 15. रू. 200 लेकर चार पहिये वाहन को नगर पालिका संपति और मार्ग पर खड़ा करना अवैध है। नगर

पालिका संपति पर पार्किग निःशुल्क होनी चाहिये।

 

You may have missed

Share