August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मसूरी ट्रेडर्स एंड वैलफेयर एशोसियेशन ने बिखेरी बच्चो के मुखं पर मुस्कान, उपहार मे दिये खिलौने और साईकिल,

मसूरी,

घर से मस्जिद है बहुत दूर क्यो ना ऐसा करे।

किसी रोते हुए बच्चे का हंसाया जाये।।

किसी शायर के शब्द सटीक बैठ रहे है मसूरी ट्रेडर्स एंड वैलफेयर एशोसियेशन के अधिकारियो पर जिन्हने आज बाल दिवस के मौके पर किंक्रेज मसूरी मे एक कार्यक्रम कर जरूरतमंद बच्चो को उनकी आवश्यकतानुसार साइकिल, खिलौने,कपडे इत्यदि उपहार स्वरूप दिये अपनी मनपसंद की वो चीज जिसे देखने तलक के लिए उन बच्चो की आखे तरसती थी अचानक से उपहार मे मिलते ही खुशी के कारण उनकी आखें भर आई इस सफल आयोजन मे आस-पास रहने वाले मोहल्ले के बच्चो और अभिभावको ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम मे रजत अग्रवाल, जगजीत सिह,नागेन्द्र उनियाल अनंत प्रकाश, राजकुमार, शिव अरोरा आदि ने भाग लिया।

You may have missed

Share