मसूरी,
घर से मस्जिद है बहुत दूर क्यो ना ऐसा करे।
किसी रोते हुए बच्चे का हंसाया जाये।।
किसी शायर के शब्द सटीक बैठ रहे है मसूरी ट्रेडर्स एंड वैलफेयर एशोसियेशन के अधिकारियो पर जिन्हने आज बाल दिवस के मौके पर किंक्रेज मसूरी मे एक कार्यक्रम कर जरूरतमंद बच्चो को उनकी आवश्यकतानुसार साइकिल, खिलौने,कपडे इत्यदि उपहार स्वरूप दिये अपनी मनपसंद की वो चीज जिसे देखने तलक के लिए उन बच्चो की आखे तरसती थी अचानक से उपहार मे मिलते ही खुशी के कारण उनकी आखें भर आई इस सफल आयोजन मे आस-पास रहने वाले मोहल्ले के बच्चो और अभिभावको ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम मे रजत अग्रवाल, जगजीत सिह,नागेन्द्र उनियाल अनंत प्रकाश, राजकुमार, शिव अरोरा आदि ने भाग लिया।
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,