
मसूरी पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप मे दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील सेमवाल पुत्र टीकाराम सेमवाल निवासी सुमित्रा भवन कोतवाली मसूरी ने थाने पर लिखित तहरीर दी की मेरी *स्कूटी संख्या uk07 बीक्यू 1200* जो कि सुमित्रा भवन के पास खड़ी थी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई जिस संबंध में थाना कोतवाली मसूरी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 29 / 23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई इसी प्रकार मनवीर सिंह राणा पुत्र जोरा जोरा सिंह निवासी उपरोक्त द्वारा अपनी *स्कूटी uk07 बीएल 8818* की सुमित्रा भवन से चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 30 /23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक शोएब अली के सुपुर्द की गई थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के संबंध में तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा घटना का अतिशीघ्र अनावरण करने के लिए आदेशित किया गया व उचित दिशा निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण / मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा आस पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए उक्त चोरी किए गए स्कूटीओं की तलाश हेतु जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया गठित टीम द्वारा तत्काल मुखबिर मामूर करते हुए उचित पतारसी सुरागरसी करते हुए *24 घन्टे* की अन्दर दो अभियुक्तों को दिनांक 11.05-2023 को समय 07-30 बजे देहरादून मसूरी रोड़ पर जेपी बैंड के पास गिरफ्तार किया गया है । मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 धारा भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्तों को समय से मान0 न्यायालय पेश किया जायेगा।

*नाम पता अभियुक्त गण-*
1 –शमशाद अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी किताब घर मस्जिद बिल्डिंग मसूरी जनपद देहरादून
02 सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 321 फेस टू बसंत विहार थाना वसंत विहार जनपद देहरादून ।
*बरामदगी का विवरण –*
01- स्कूटी संख्या-UK-07 Bl 8818
02-स्कूटी संख्या UK07-BQ-1200
*पुलिस टीम –*
1 – प्रभारी निरीक्षक श्री शंकर सिंह बिष्ट
2 – व0उ0नि0 श्री गुमान सिंह नेगी
03-उप निरीक्षक शोएब अली
05 -हेड कांस्टेबल 248 रमेश रावत
06– का0 234 विनोद चौहान कोतवाली मसूरी जनपद देहरादून

More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने शराब के नशे मे खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले युवक को किया गिरफ्तार !
क्रिसमस-डे के अवसर पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह खुद उतरे ज़मीन पर,राजधानी मे घूम घूमकर लिया सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा,थाना क्षेत्रों में चेकिंग और ड्यूटी पाइंटों का किया आकस्मिक निरीक्षण, यातायात सुचारु चलाने वाले पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों की कि हौसला अफजाई !
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार !