====================================
दिनांक 3 दिसंबर 2022 को श्री उमेश गोयल निवासी गांधी चौक मसूरी ने थाना मसूरी पर प्रार्थना पत्र दिया कि रात्रि में उनकी परचून की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा शटर तोड़कर परचून का सामान तथा ₹5000 नगद चोरी कर लिए हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना मसूरी पर मुकदमा अपराध संख्या 87 ऑब्लिक 2022 धारा 380 भा द वि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक शोएब अली के सुपुर्द की गई ।चोरी की घटना को उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* द्वारा तत्काल घटना का अनावरण करने हेतु आदेशित किया गया जिस क्रम *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन वह श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय* के पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक महोदय* द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी विवेचना में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त *ऋषभ रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय अजय रस्तोगी निवासी समर हाउस कुलरी मसूरी* को चोरी की गई *नगदी व परचून के चोरी किए गए सामान* के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया मुकदमा उपरोक्त में धारा 457, 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया। उक्त अभियुक्त ऋषभ रस्तोगी विगत कुछ माह पूर्व थाना क्षेत्र मे नकबजनी के आरोप में जेल जा चुका है। कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर छूटा है। अभियुक्त नशे का आदी है।
=======================================
नाम पता अभियुक्त
*ऋषभ रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय अजय रस्तोगी निवासी समर हाउस कुलरी मसूरी देहरादून*
बरामदगी
*₹5000 नगदी तथा परचून का चोरी किया गया सामान*
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1-मुकदमा अपराध संख्या 73/2022 धारा 457/ 380/ 411 आईपीसी कोतवाली मसूरी
2-मुकदमा अपराध संख्या 87/2022 धारा 457/380/411 आईपीसी कोतवाली मसूरी
*पुलिस टीम*
{1)उ0वि0 शोएब अली
(2) कॉन्स्टेबल रमेश रावत
(3) कॉन्स्टेबल व विनोद चौहान
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार