हिमांशु गौड़ (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
दिनाक 22.01.2022 को अयोध्या उ0प्र0 मे भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत विकासनगर क्षेत्र में क्षेत्रवासियो के द्वारा शोभायात्राओ का आयोजन किया गया था इसी क्रम मे ग्राम कुन्जा ग्रान्ट के स्थानिय लोगो द्वारा भी कुन्जा ग्रान्ट मे भी स्क्रिन लगाकर भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया जिसमे भगवान श्रीराम के झण्डे भी लगाये गये थे उक्त कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुस्लिम समुदाय के 03 व्यक्ति फिरोज पुत्र शमशाद निवासी कुन्जा ग्रान्ट व उसके दो अन्य साथियो के द्वारा भगवान श्रीराम के झण्डे को उतारकर अपमान किया गया तथा भगवान श्रीराम के झण्डे को अपवित्र किया गया जिससे हिन्दु समाज के लोगो मे रोष व्याप्त हो गया हिन्दु समाज के लोगो द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध मे एक तहरीर दिनांक 22.01.2024 को फिरोज व उसने दो अन्य साथियो के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर दी गयी दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर फिरोज आदि के विरुद्ध धारा 153A/295/506 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल थाना विकासनगर के सुपुर्द की गयी । उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराया गया ।
क्षेत्र में हुई घटना के सम्बन्ध अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए आदेश -निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा स्वंय मौके पर आकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एंव अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 प्रवीण कुमार के नेत्रतत्व में टीम का गठन कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.01.2024 को 01- फिरोज पुत्र शमशाद निवासी कुन्जा ग्रान्ट थाना विकासनगर देहरादून 02-शावत पुत्र शौकत निवासी कुन्जा ग्रान्ट थाना विकासनगर देहरादून 03-शोयब पुत्र आबिद निवासी कुन्जा ग्रान्ट थाना विकासनगर देहरादून को शिव मन्दीर वाली गली कुन्जा ग्रान्ट के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणो को आज मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त गण
01- फिरोज पुत्र शमशाद निवासी कुन्जा ग्रान्ट थाना विकासनगर देहरादून
02- -शावत पुत्र शौकत निवासी कुन्जा ग्रान्ट थाना विकासनगर देहरादून
03- -शोयब पुत्र आबिद निवासी कुन्जा ग्रान्ट थाना विकासनगर देहरादून
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक