December 27, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

प्रथ्वीनाथ मंदिर मे धूमधाम से मनाये जा रहे माता के नवरात्रे, नौ दिन तक रहेगी माता के जयकारो की गूंज, श्रद्धालुओ का लग रहा जमावड़ा झूम झूमकर नाचते गाते कर रहे मां का गुणगान।

सदियो से सनातन धर्म मे नवरात्र के नौ दिन माता के नौ रूप के गुणगान के नाम होते है लेकिन अगर जाग्रत महादेव नाथो के नाथ बाबा प्रथ्वी नाथ का प्रांगण हो और प्रदीप का मस्ताना अंदाज हो और मां कुशमंडा की पूजा अर्चना का दिन हो और सैकडो की संख्या मे भक्तो का जमावड़ा हो तो घंटे मिनटो मे सिमट जाते है और इन हसीन लम्हो का प्रत्यक्ष रूप से गवाह बने नौ दिन माता का मेला मे मौजूद सैकडो की संख्या मे पहुचे श्रद्धालु आपको बता दे कि प्रथ्वी नाथ मंदिर सेवा समिती ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान को समर्पित मेला मैय्या का कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे रोजाना माता के गुणगान करने अलग अलग भक्त मंडली आकर माता का गुणगान कर भक्तो को निहाल कर रही है

आपको बता दे कि नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्‍मांडा की पूजा की जाती है और उनके भोग में पेठा अर्पित किया जाता है। मां को पीले फल, फूल, वस्‍त्र, मिठाई और मालपुआ सबसे प्रिय है अतः सबसे पहले माता कुषमंडा की पूजा अर्चना और भोग लगाया गया जिसके बाद देहरादून के प्रसिद्ध प्रदीप मस्ताना एण्ड पार्टी ने अपनी संगीतमय प्रस्तुती से मंदिर के प्रांगण मे मौजूद सैकडो की संख्या मे पहुचे भक्तो को। भेंट गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंनेे कभी फुर्सत हो तो जगदंबे निर्धन के घर भी आ जाना रुखा सुखा भोग लगा जाना, लाल लाल चुनरी सितारों वाली, तू कितनी भोली है तू कितनी प्यारी है मां, शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए के साथ ही जब मेला मैया का लगता है एक बार गाया तो सभी भक्तगण को नाचने पर मजबूर कर दिया आपको बता दे कि पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आज मां भगवती के चतुर्थ स्वरूप मां कुष्मांडा देवी की पूजा अर्चना की गई साथ ही श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ भी किए गए इस अवसर पर पंडित जी ने कहा कि यदि जगत जननी मां को प्रसन्न करना है तो उससे पूर्व जन्म जननी मां को प्रसन्न करना आवश्यक है अर्थात जो अपने माता-पिता मातृशक्ति का आदर सत्कार करता है उनका सम्मान करता है जगत जननी मां भगवती भी उसी भक्त पर प्रसन्न होकर उसकी मनोकामनाएं पूर्ण करती है

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित नवरात्रों के पावन पर्व पर भी (108 कन्याओं का लक्ष्य) लेकर चल रहा सेवादल नवरात्रों में कन्याओं का पंजीकरण होंगे उन कन्याओं का सामूहिक विवाह दशहरे के पश्चात शीघ्र ही करवाया जाएगा ऐसी कन्या जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है वह मंदिर में आकर अपना पंजीकरण करवा सकती हैं

23 अक्टूबर को होगा पारंपरिक डांडिया

सेवादल द्वारा अवगत करवाया गया कि इस वर्ष नवमी तिथि की रात्रि में मंदिर प्रांगण में भव्य डांडिया रास का आयोजन किया जाएगा जिसमें मथुरा वृंदावन से 11 कलाकारों की टीम श्रद्धालुओं के साथ डांडिया खेलेगी इसमें कोई भी श्रद्धालु डांडिया खेल सकता है

मेला मैया के भजन संध्याओं का

सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि सायं काल में मेला मैया की भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें प्रदीप मस्ताना जागरण पार्टी ने एक से बढ़कर एक मां की भेंट गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंनेे निर्धन के घर भी आ जाना रुखा सुखा भोग लगा जाना, लाल लाल चुनरी सितारों वाली, तू कितनी भोली है तू कितनी प्यारी है मां, शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए के साथ ही जब मेला मैया का लगता है एक बार गाया तो सभी झूमने लगे
कार्यक्रम के अंत में नवरात्रि गाए गए सभी को पंच मेवे का प्रसाद भी वितरित किया गया

आज इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी पंडित भारत भूषण भट्ट,संजय गर्ग विक्की गोयल नवीन गुप्ता रोहित अग्रवाल , दिलीप सैनी कान्हा मित्तल दीपक मित्तल अचल पुंडीर राजकुमार गुप्ता सोहन लाल गर्ग विवेक श्रीवास्तव नवीन सिंघल ललित आहूजा नवीन गुप्ता, राकेश मित्तल अनिल गोयल विनोद अग्रवाल दीपक मित्तल संजय कुमार गर्ग प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता, प्रीति गुप्ता रीना मित्तल आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Share