August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उपनिरीक्षक परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच को मोर्चा ने किया तहसील घेराव ##लिखित परीक्षा (ओएमआर शीट) की हो फॉरेंसिक जांच,जन संघर्ष मोर्चा ने प्रदर्शन कर उप-जिलाधीकारी को सौपा ज्ञापन।

रैंकर उपनिरीक्षक परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच को मोर्चा ने किया तहसील घेराव ##लिखित परीक्षा (ओएमआर शीट) की हो फॉरेंसिक जांच | विकासनगर- पुलिस उप निरीक्षक (रैंकर परीक्षा) 2014-15 में हुई भारी अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने को लेकर जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव/ प्रदर्शन कर मा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी, विकासनगर श्री विनोद कुमार को सौंपा | नेगी कहा कि उक्त रैंकर परीक्षा में लगभग 300 परीक्षार्थियों का परिणाम वर्ष 2016 में चयन समिति की सिफारिश पर घोषित किया गया, जिसमें लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से कराई गई | उक्त रैंकर परीक्षा उसी जी बी पंत कृषि एवं प्रौद्यो. विश्वविद्यालय द्वारा संपन्न कराई गई, जिसने उप निरीक्षक (सीधी भर्ती) परीक्षा संपन्न कराई थी, जिसका काला सच जनता के सामने आ चुका चुका है, जिसमें बहुत बड़ा लेन-देन हुआ था |सूत्र बताते हैं कि उक्त लिखित परीक्षा में कई सेटिंगबाज अभ्यर्थियों/ जालसाजों ने ओएमआर शीट में बामुश्किल 30-40 प्रश्न हल किए तथा शीट कोरी छोड़ कर आ गए, जिसको बाद में ओएमआर शीट में सेटिंग-गेटिंग के आधार पर भरा गया, जिसके फलस्वरूप नकारा व जालसाज अत्याधिक अंक अर्जित करने में सफल हो पाए | अगर ओएमआर शीट की फॉरेंसिक जांच हो जाती है तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है, जिससे जालसाजों को सबक एवं काबिल अभ्यर्थियों को न्याय मिल सकता है | घेराव/ प्रदर्शन में – मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, विनयकांत नौटियाल, ओ.पी. राणा, मो.असद, सलीम मुजीब- उर- रहमान, जयकृत नेगी, प्रवीण शर्मा पिन्नी, चौधरी मामराज, गयूर, संजय पटेल, भजन सिंह नेगी, नरेंद्र तोमर,गोविंद सिंह नेगी, जयदेव नेगी, कुंवर सिंह नेगी, अमित कुमार, विक्रम पाल, सुरजीत सिंह, दिनेश राणा,अशोक डंडरियाल, भीम सिंह बिष्ट, बीएम डबराल, किशोर भंडारी, किशन पासवान, राजू चौधरी, सलमान खान, विनोद जैन, निर्मला देवी, श्रवण गर्ग, अमित जैन, दीपांशु अग्रवाल, जगदीश रावत,मदन सिंह, शमशाद ,खुर्शीद, सुशील भारद्वाज, जयपाल सिंह, अंकुर चौरसिया, शेर सिंह चौधरी,गफूर, हिमांशु राठौर, समून,नरेंद्र कुमार, उषा देवी, बुशरा, फरीदा आदि मौजूद थे |

You may have missed

Share