अधिशासी अभियन्ता सिचाई अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि विधायक के निर्देशानुसार मंन्नूगज नाले एवं चन्दर नगर नाले की डीपीआर के गठन की स्वीकृतियाँ मिलने के साथ-साथ क्रमशः रू० 8.00 5.50 करोड़ लागत के आँगणन गठित की कार्यवाही गतिमान है तथा शीघ्र ही दोनो नालो के कायाकल्प किये जाने हेतु लगभग 14 करोड़ से अधिक कार्यो की निविदायें जारी कर निर्माण कार्य शुरु कर दिये जायेगे।
खजान दास ने कहा कि मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा जनहित में लगातार विकास कार्यो को स्विकृतियाँ दी जा रही है और प्रदेश में धामी की पैनी नजर एवं सजगता से पारदर्शिता के साथ अनेक विकास कार्य गतिमान है।
विधायक खजानदास ने कहा कि राजपुर रोड़ विधानसभा के मुख्य चौराहो की ड्रेनेज की समस्या के निवारण के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर यूआईडीएफ मद मे दर्शन लाल चौक से प्रिंस चौक होते हुयें सहारनपुर चौक तक रूपये 34.00 करोड़ की लागत का स्टोर्म वाटर ड्रेनेज मास्टर प्लान प्रथम फेज तैयार कर लिया गया है। उन्होनें कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री के करकमलो द्वारा राजपुर रोड़ विधानसभा के लगभग 40 करोड़ से अधिक विकास कार्यो का शिलान्यास कर निर्माण कार्यो को प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता शरद श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता राजेश लाम्बा अपने अधीनस्थ अधिकारियों सहित उपस्थित रहे।
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार