*मित्रता सेवा सुरक्षा की भावना के अनुरूप कार्य करती दून पुलिस, गैर राज्य से गुमशुदा के तलाश कर वापस लौट रही रायपुर पुलिस ने धामपुर उ0प्र0 के पास हुये कार एक्सीडेंट में कार के नीचे दल दल में फसे 04 घायलों की जान बचाकर निभाया फर्ज, घायलों व आम जनता ने पुलिस की प्रशंसा*
*======================*
दिनांक 8-7-2023 को थाना रायपुर पुलिस से एक टीम si राजेश असवाल के नेतृत्व मेंरायपुर से गुमसुदा 02 बच्चो की तलाश में गैर राज्य जिला मुरादाबाद उ0प्र0 रवाना हुई। जिला मुरादाबाद से दोनो गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर जैसे ही उक्त पुलिस टीम समय रात्रि 12:10 बजे धामपुर बिजनौर उ0प्र0 में पहुची तो पुलिस टीम ने देखा कि नेशनल हाईवे पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गडढे में गिर हुई है। जिसमे से बचाओ बचाओ की आवाज आ रही है । पुलिस टीम द्वारा एक्सीडेंट देख कर वाहन से उतरे तथा टीम में मौजूद 02 पुलिस वाले घायलों की मदद के लिए सड़क से नीचे गड्ढे में उतरे व एक पुलिस जवान के द्वारा हाईवे पर आ जा रहे वाहनों को रोक कर उनमें बैठे व्यक्तियों को सहायता हेतु बोला गया । पुलिस टीम ने देखा कि जहाँ गाड़ी सड़क के नीचे गिरी हुई है वहाँ बरसात के कारण मिट्टी का दलदल बना हुआ था, जहाँ पलटी हुई कार के नीचे मिट्टी से बने दल दल में 04 घायलों व्यक्ति फसे हुए है । जिसमें 02 महिला व 02 पुरुष थे। पुलिस टीम द्वारा अन्य व्यक्तियों के सहायता से मिट्टी के दल दल में जाकर गाड़ी के निचे फंसे घायलों को कार से बाहर निकाल कर सुरक्षित बचाया गया। जिसकी आम जनता व घायलों द्वारा प्रशंसा की गई। पुलिस टीम द्वारा समय से कार्यवाही नही की जाती तो कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी।
*पुलिस टीम*
*=======*
Si राजेश असवाल
कॉन्स्टेबल प्रमोद
कॉन्स्टेबल दिगपाल
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद