September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अमेरिकन पंहियो पर सवार हुई उत्तराखंड की मित्र पुलिस ,अमेरिकन शिगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर सवार होकर कर रही गस्त,पर्यटको को खूब लुभा रहा है अमेरिकन स्कूटर जमकर ले रहे जवानो संग सेल्फी।

सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

*नैनीताल का खूबसूरत शहर* पर्यटकों से भर गया है। देश-विदेश से आये सैलानी नैनीताल की सर्दी, शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने यहाँ पहुँच रहे हैं। शहर में इस समय भारी भीड़ देखने को मिल रही है, और नैनीताल झील के आसपास पर्यटकों का उत्साह बढ़ा हुआ है।

 

*इस मौके पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम* किए हैं। पुलिस ने प्रमुख बाजार, नैनी झील और मॉल रोड पर *अतिरिक्त पुलिस बल सुरक्षा हेतु तैनात* किया है। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भी पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है।

*सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी* बनाने के लिए पुलिसकर्मी *अमेरिकन शिगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर गश्त* कर रहे हैं, जिससे उनकी तैनाती और *गश्त तेज और प्रभावी* हो रही है। यह *पर्यटकों के बीच भी आकर्षण का केंद्र* बना हुआ है तथा *बच्चे-बड़े सभी मुस्कुराते एवं निर्भय होकर सेल्फी* ले कर आनंद ले रहे हैं। *शिगवे स्कूटर के माध्यम से पुलिसकर्मी सड़कों पर बिना रुकावट के अपनी ड्यूटी* निभा रहे हैं, जिससे पूरे शहर में सुरक्षा का एहसास और बढ़ गया है।

*नैनीताल पुलिस की ओर से सभी पर्यटकों से अपील* है कि वे नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। साथ ही, किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस से तुरंत संपर्क करें।

 

 

You may have missed

Share