August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर की मीरापुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, पुलिस और बदमाशों के बीच हुईं गोलीबारी मे दो बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट की रकम और अवैध हथियार किये बरामद,एसएसपी मुज़फ्फरनगर संजय कुमार ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दी शाबाशी !

अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर की थाना मीरापुर पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुठभेड़ के बाद 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है पुलिस और बदमाशों के बीच हुईं गोलीबारी मे दो बदमाशों को गोली लगी है पुलिस को पकडे गये बदमाशों के कब्ज़े से कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध चाकू, लूटे गये 90,000/- रुपये तथा 01 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुईं है प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक , सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी जानसठ एवं थाना प्रभारी मीरापुर के कुशल नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

दिनांक 04.07.25 को वादी श्री रिहान पुत्र मुजम्मिल द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि 01 मोटरसाईकिल पर सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे दिखाकर उनसे 1,23,000/- रुपयों को लूट लेने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0- 139/25 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर उक्त लूट का घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना मीरापुर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

दिनांक 06/07.07.2025 की रात्रि को थाना मीरापुर पुलिस टीम को सूचना मिली की बिजनौर रोड पर प्रेम भोजनालय के पीछे बन्द कोल्हू पर कुछ संदिग्ध लोग एकत्रित हैं तथा किसी घटना को कारित करने की फिराक में हैं। सूचना पर थाना मीरापुर पुलिस मौके पर पहंची तो कोल्हू पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिये। कोल्हू पर मौजूद अभियुक्तगण को पुलिस टीम द्वारा ललकारा गया तो अभियुक्तगण पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने लगे। अभियुक्तगण द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की घेराबन्दी की गयी तथा अभियुक्तगण को फायरिंग बन्द कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी। बदमाशों पर पुलिस टीम की चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा पुलिस टीम पर पुनः फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश एजाज (दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है) तथा नवाजिश (बांये पैर में घुटने से नीचे गोली लगी है ) घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा 02 अन्य बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार बदमाशों के 02 अन्य साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध चाकू, लूटे गये 90,000/- रुपये तथा 01 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) बरामद की गयी। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 140/25 धारा 109(1)/310(4)/ 310(5) बी.एन.एस. 3/4/25/28 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तारअभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* एजाज उर्फ एजहास पुत्र इस्तेकार निवासी जामा मस्जिद के सामने कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 19 वर्ष। (घायल)

*2.* नवाजिश पुत्र शमशाद निवासी ग्राम तिस्सा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 19 वर्ष। (घायल)

*3.* सुहेल पुत्र इनाम निवासी मौहल्ला अहमद नगर कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 21 वर्ष।

*4.* सारिक पुत्र साजिद निवासी ग्राम बिलासपुर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 21 वर्ष।

 

*वांछित/फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* सुऐब शूटर पुत्र गुल्लू निवासी ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*2.* लाला पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

 

*बरामदगी का विवरण-*

02 तमंचे 315 बोर

03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर

02 अवैध चाकू

लूटे गये 90,000/- रुपये (मु0अ0सं0- 139/25 धारा 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित)

01स्पलैण्डर मोटरसाइकिल UP12AY7636 (घटना में प्रयुक्त)

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त एजाज उर्फ एजहास का आपराधिक इतिहास –*

*1.* मु0अ0सं0 439/24 धारा 109/190/191(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्मस एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0 139/25 धारा 309(4) बीएनएस थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*3.* मु0अ0सं0 140/25 धारा 109(1)/310(4)/ 310(5) बी.एन.एस. 3/4/25/28 आर्म्स एक्ट थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

 

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त नवाजिश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 139/25 धारा 309(4) बीएनएस थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0 140/25 धारा 109(1)/310(4)/ 310(5) बी.एन.एस. 3/4/25/28 आर्म्स एक्ट थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त सुहेल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 139/25 धारा 309(4) बीएनएस थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0 140/25 धारा 109(1)/310(4)/ 310(5) बी.एन.एस. 3/4/25/28 आर्म्स एक्ट थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त सारिक उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 439/24 धारा 109/190/191(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्मस एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0 140/25 धारा 109(1)/310(4)/ 310(5) बी.एन.एस. 3/4/25/28 आर्म्स एक्ट थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*पूछताछ का विवरण-*

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.07.2025 को नवाजिश को जानकारी मिली की रिहान पुत्र मुजम्मिल मीट सप्लाई का कार्य करता है तथा पैसों का कलेक्शन करके आने वाला है। नवाजिश द्वारा यह जानकारी अपने साथी सुहैल, एजाज, शुऐब तथा लाला को दी गयी। शुएब सूटर द्वारा रिहान की रैकी की गयी तथा उसकी जानकारी फोन के माध्यम से एजाज, सुहैल और लाला को देता रहा। ये तीनों एक मोटरसाइकिल पर सावर थे तथा तीनों के द्वारा रिहान को तमंचा दिखाकर उससे कलेक्शन करके लाये गये 1,23,000/- रुपये की लूट की गयी। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि लूट के पैसों को हमने आपस में बांट लिया था, हमारे पास से बरामद रूपयें उन्ही लूटे गये रूपये में से बचे हुए रूपये हैं तथा इसी मोटरसाईकिल का प्रयोग हमने लूट की घटना में किया था। गिरफ्तार अभियुक्त गण द्वारा लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*

*1.* प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*2.* उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*3.* उ0नि0 ललित कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*4.* उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*5.* उ0नि0 युवराज सिंह थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*6.* हे0का0 184 कालूराम यादव थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*7.* हे0का0 461 जितेन्द्र सिंह थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*8.* का0 802 सचिन थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*9.* का0 70 लोकेन्द्र सिंह थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*10.* का0 1251 अंकित नागर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*11.* का0 787 मोहित कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share