December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी देहरादून का सार्थक प्रयास ,रायपुर पुलिस ने क्षेत्र मे रहने वाले एकल बुजुर्गो से की मुलाकात, फल दवाई जरूरत का सामान कराया मुहैया, चौबिसो घंटे सुरक्षा का दिया भरोसा,

 

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने राज्य भर मे रहने वाले एकल बुजुर्ग लोगो की सुरक्षा को लेकर मुहीम चलाई थी जिसके चलते एसएसपी देहरादून ने अपने अधीन सभी थाना चौकीयो को समय समय पर अपने क्षेत्र मे रहने वाले सीनियर सिटीजनो से समय समय पर उनकी कुशलता जानने के लिए आदेशित किया था इसी क्रम मे थाना क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन/ बुजर्गो जिनके परिवार जन व बच्चे उनके साथ नहीं रहते है, थानाध्यक्ष कुन्दन राम थाना रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन/ बुजर्गो की सहायता हेतु 04 टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा कुल 35 ऐसे सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों को चिन्हित किया गया, जिनके बच्चे व परिवार जन उनसे साथ नहीं रहते हैं तथा जिनके बच्चे नहीं है । पुलिस टीम द्वारा उनके घर पर जाकर उनका हालचाल /कुशल क्षेम की जानकारी ली गई, साथ ही साथ सभी सीनियर सिटीजन को फल वितरित किए गये।

सीनियर सिटीजनो से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तो 02 सीनियर सिटीजन द्वारा दवाइयां खत्म होना बताया जिस पर तत्काल रायपुर पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई व 01 सीनियर सिटीजन को उनके घर का अन्य सामान बाजार से लाकर उपलब्ध कराया गया।
एक सीनियर सिटीजन बुजुर्ग दंपति के घर जब पुलिस पहुंची तो उनके द्वारा बताया गया कि वे काफ़ी बुजर्ग है तथा उनकी तबियत अक्सर ख़राब रहती है। उनका पुत्र व बहु अपने बच्चों के साथ गुजरात मै रह रहे है। एक वर्ष से उनके बच्चे देहरादून नहीं आये है। पुलिस का स्नेह पाकर उन्हें लगा कि उनके बच्चे आ गये है। कहते हुये बुजुर्ग दंपति की आंखों में आँसू आ गये।

सभी को सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों को पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष रायपुर,चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर दिये गये साथ ही सभी के मोबाईल नंबर प्राप्त किये गये। पुलिस के कार्य की सभी सीनियर सिटीजनो द्वारा प्रशंसा की गई और अपना आशीर्वाद दिया।

*पुलिस टीम*

A- 1. व0उ0नि0 नवीन जोशी
2. उपनिरीक्षक रमन बिष्ट
3. चीता 46 व चिता 47
B – 1. उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
2.चीता मालदेवता
C- 1. उप निरीक्षक राजेश असवाल
2. म. Cons मनीषा
3. चीता 48
D – 1. उप निरीक्षक राकेश पुंडीर
2. कांस्टेबल किशनपाल
3.चीता बाला बाला

You may have missed

Share