August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

80 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चल गया एमडीडीए का बुलडोज़र।

देहरादून

एमडीडीए द्वारा राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में आज प्राधिकरण द्वारा 2 स्थलों पर 80 बीघा भूमि पर अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई।

बता दे कि एमडीडीए को सूचना मिली की गांव छरबा,विरोटी वाला विकासनगर में एक व्यक्ति द्वारा बिना स्वीकृति के लगभग 55 बीघा भूमि में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है वही खुशहालपुर, हर्रबटपुर में ही 25 बीघा भूमि पर बिना स्वीकृति के अवैध प्लाटिंग जारी है।
जिसके चलते एमडीडीए की टीम ने सचिव एम एस बर्निया के आदेशानुसार सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता युगांक रावत, अमरलाल भट्ट तथा सुपरवाइजर अजय कुमार और पुलिस फ़ोर्स की उपस्थिति में बुलडोज़र की मदद से दोनो जगहों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया ।

You may have missed

Share