December 25, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अवैध प्लॉटिंग पर आज फिर गरजा एमडीडीए का बुलडोज़र, करीब 7 बिघा प्लॉटिंग की ध्वस्त, भविष्य मे अतिक्रमण ना करने की दी हिदायत।

उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर रूप से की जा रही है इसी क्रम में आज संयुक्त सचिव के आदेशों पर शिवपुरी, धौलास में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई जहा पर रोहित के द्वारा धौलास रोड गांव शिवपुरी धौलास निकट प्राइमरी स्कूल ,मे 7 से 8 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर ली गई थी जिसको आज प्राधिकरण टीम की मौजूदगी में ध्वस्त करा दिया गया। टीम में सहायक अभियंता सुनील गुप्ता, अवर अभियंता अनेक पांडेय, सुपरवाइजर सैनी एवं महावीर सिंह शामिल रहे।

 

Share