उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर रूप से की जा रही है इसी क्रम में आज संयुक्त सचिव के आदेशों पर शिवपुरी, धौलास में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई जहा पर रोहित के द्वारा धौलास रोड गांव शिवपुरी धौलास निकट प्राइमरी स्कूल ,मे 7 से 8 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर ली गई थी जिसको आज प्राधिकरण टीम की मौजूदगी में ध्वस्त करा दिया गया। टीम में सहायक अभियंता सुनील गुप्ता, अवर अभियंता अनेक पांडेय, सुपरवाइजर सैनी एवं महावीर सिंह शामिल रहे।
More Stories
पहचान बदल-बदल कर महिलाओ को अपने जाल में फंसाने वाले नटवरलाल को “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून की सेलाकुई पुलिस ने पहचान बदल-बदल कर महिलाओ को अपने जाल में फंसाने वाले नटवरलाल को *ऑपरेशन कालनेमी* के तहत किया गिरफ्तार, इफराज अहमद लोलु अमीर बनकर फंसाता था हिन्दू लड़कियों और महिलाओ को, सत्यापन ना कराने के आरोप मे मकान मालिक पर भी की गई क़ानूनी कार्यवाही !!
मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, धराली में आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का किया निरीक्षण, SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का बढ़ाया हौसला, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण