August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नूपुर नृत्यशाला के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में विधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले आयोजन *THIRKAN 2025 मे शिरकत करेंगे महापौर सौरभ थपलियाल और एकलव्य थिएटर के संचालक अखिलेश नारायण!

 

नूपुर नृत्यशाला देहरादून अपने वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में विधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले आयोजन *THIRKAN 2025* में कथक, फ्यूजन, जीवंत लोक नृत्य का आयोजन करेगी जिसमें नृत्य के साथ ध्वनि सहयोगी के रूप में प्रतिभावान विधार्थियों द्वारा दिल को छू लेने वाले फिल्मी एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी होगी , यह कार्यक्रम 24 मई 2025 की शाम टाउन हॉल, नगर निगम देहरादून में किया जायेगा

 

आयोजन का मुख्य आकर्षण *”बिग बैंग – द कॉस्मिक डांस”* ब्रह्मांड की लय के जश्न की भव्य प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून नगर निगम महापौर आदरणीय श्री सौरभ थप्लियाल जी साथ ही रंगमंच के युवा एवं प्रतिभाशाली अभिनेता एकलव्य थेटर के संचालक श्री अखिलेश नारायण जी आमंत्रित है जो कार्यक्रम में पहुंचकर विधार्थियों को पुरुस्कृत करने के साथ अपना आशीर्वाद देंगे

You may have missed

Share