नूपुर नृत्यशाला देहरादून अपने वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में विधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले आयोजन *THIRKAN 2025* में कथक, फ्यूजन, जीवंत लोक नृत्य का आयोजन करेगी जिसमें नृत्य के साथ ध्वनि सहयोगी के रूप में प्रतिभावान विधार्थियों द्वारा दिल को छू लेने वाले फिल्मी एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी होगी , यह कार्यक्रम 24 मई 2025 की शाम टाउन हॉल, नगर निगम देहरादून में किया जायेगा
आयोजन का मुख्य आकर्षण *”बिग बैंग – द कॉस्मिक डांस”* ब्रह्मांड की लय के जश्न की भव्य प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून नगर निगम महापौर आदरणीय श्री सौरभ थप्लियाल जी साथ ही रंगमंच के युवा एवं प्रतिभाशाली अभिनेता एकलव्य थेटर के संचालक श्री अखिलेश नारायण जी आमंत्रित है जो कार्यक्रम में पहुंचकर विधार्थियों को पुरुस्कृत करने के साथ अपना आशीर्वाद देंगे
More Stories
गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब, श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर किया गुरु चरणों का वंदन !
हरिद्वार में दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज लूट का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूट को अंजाम देने वाले चारो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से लूट की ज्वेलरी और नगदी की बरामद !
हरिद्वार पुलिस ने लोगो के ज़हन से ड्रोन का डरदूर करने के लिए लगायी चौपाल, रात में ड्रोन उड़ाकर हवाई जहाज और ड्रोन के बीच का बताया अंतर !