August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

माया नगरी के मोह मे बिना बताये घर छोडकर पहुच गई मुम्बई

माया नगरी मे गायिका बनने की चाह मे देहरादून की एक किशोरी घर से बिना बताये मुम्बई पहुच गई और ना जाने छह महीने किस हाल मे बिताये प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2022 को वादी निवासी प्रेमनगर की तहरीर बाबत स्वयं की भतीजी का सुबह 4:00 बजे धूलकोट माफी स्कूल/घर से चले जाना व ढूंढने पर न मिलने पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 226/22 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत होकर विवेचना चौकी प्रभारी झाझरा उप०नि०संदीप पवार के सुपुर्द सुपुर्द की गई।
* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द उक्त बालिका को ढूंढने हेतु आदेशित किया गया * पुलिस अधीक्षक नगर , के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर के दिशा निर्देशों व थाना अध्यक्ष प्रेम नगर* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के मसकन के आसपास के सीसीटीवी चेक किए गए जिसमें बालिका अकेले ही स्कूल बैग लेकर जाती हुई दिखाई दी ,गुमशुदा/अपहृता के फोटो पंपलेट बनाकर डीसीआरबी व समाचार पत्रों पर प्रकाशित किया गया, संदिग्ध नंबरों की सीडीआर मंगवाई गई, सोशल मीडिया का सहयोग लिया गया तथा संपूर्ण थाने चौकियों में फोटो पंपलेट भिजवाए गए इसी क्रम में बालिका का आईएसबीटी देहरादून से दिल्ली वाली बस में जाना प्रकाश में आया, तत्काल hcp नौशाद अंसारी व नीरज घिल्डियाल के नेतृत्व में टीम दिल्ली आईएसबीटी रवाना की गई, दिल्ली बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन की तरफ तथा ट्रेन से मुंबई जाने ज्ञात हुआ, गुमशुदा का मुंबई जाने की जानकारी प्राप्त होने पर मुंबई पुलिस से समन्वय स्थापित कर उपरोक्त गुमशुदा को चाइल्ड केयर होम रुकवाया गया जहां से बालिका को सकुशल बरामद माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय में बालिका द्वारा बताया कि वह सिंगिंग का शौक रखती है इसलिए ऑडिशन देने मुंबई जा रही थी, मम्मी की डांट के कारण बिना बताए वह चली गई थी,

You may have missed

Share