August 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर की मंसूरपुर पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपयों की अवैध स्मैक के साथ आरिफ और मुकीम को किया गिरफ्तार, गजब की करी तरक्की के अवैध शराब बेचते बेचते बन गये स्मैक के तस्कर,

अपर पुलिस महानिदेशक “मेरठ जोन मेरठ” द्वारा विशेष चैकिंग अभियान (ऑपरेशन सील) चलाय गया है। ऑपरेश्न सील के अर्न्तगत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर निरंतर संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग नेशनल हाइवे 58 पर शाहपुर कट से शाहपुर जाने वाले मार्ग से दो अभियुक्तगण आरिफ पुत्र इकराम व मुकीम पुत्र असगर नि0गण ग्राम कशेरवा थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर को दिनांक 11.08.2025 को समय 00.17 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से मादक पदार्थ मात्रा कुल 272 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत 0.75 करोड रुपये है। अभियुक्तगण द्वारा मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करना स्वीकार किया गया है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* आरिफ पुत्र इकराम नि0ग्राम कशेरवा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र लगभग 28 वर्ष

*2.* मुकीम पुत्र असगर नि0ग्राम कशेरवा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र लगभग 35 वर्ष

 

*बरामदगी का विवरण-*

▪️ कुल 272 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 0.75 करोड रुपये)

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

▪️ मु0अ0सं0 237/25 धारा 8/21 एनपीएस एक्ट थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

 

*पूछताछ का विवरण-*

पकडे गये अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो अभियुक्त आरिफ पुत्र इकराम नि0ग्राम कशेरवा थाना शाहपुर मु0नगर ने बताया कि पूर्व मे अवैध शराब, मादक पदार्थ,अवैध शस्त्र के सम्बन्ध मे मेरे खिलाफ थाना शाहपुर पर कई अभियोग पंजीकृत है तथा मै स्मैक व अवैध शराब की खरीद बेच करता हूँ। अभियुक्त मुकीम पुत्र असगर नि0ग्राम कशेरवा थाना शाहपुर मु0नगर द्वारा बताया कि पूर्व मे अवैध शराब, जुआ के सम्बन्ध मे मेरे खिलाफ थाना शाहपुर पर कई अभियोग पंजीकृत है। हम दोनों मादक पदार्थ को थोडे मुनाफे के चक्कर मे खरीद कर बेच देते है। आज भी हम दोनो स्मैक बेचने जा रहे थे कि आप ने हम दोनो को मय स्मैक के पकड लिया। जिसकी कीमत करीब 0.75 करोड रुपये है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 224/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर

*2.* मु0अ0सं0 301/23 धारा 60(1) आबकारी एक्ट थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर

*3.* मु0अ0सं0 456/14 धारा 302 भादवि थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर

*4.* मु0अ0सं0 457/14 धारा 25/27 ए0एक्ट थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर

*5.* मु0अ0सं0 237/25 धारा 8/21 एनपीएस एक्ट थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर

 

*गिरफ्तार अभियुक्त मुकीम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 03/23 धारा ¾ जुआ अधिनियम थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर

*2.* मु0अ0सं0 123/22 धारा 60(1) आबकारी एक्ट थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर

*3.* मु0अ0सं0 532/15 धारा 354(ख)/452/504/506 भादवि थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर

*4.* मु0अ0सं0 237/25 धारा 8/21 एनपीएस एक्ट थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*

1. प्र0नि0 सुभाष अत्री, थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

2. व0उ0नि0 बालिस्टर त्यागी, थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

3. उ0नि0 किशन सिंह, थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

4. उ0नि0 दिलशाद खाँ, थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

5. है0का0 595 भूपेन्द्र सिंह, थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

6. है0का0 176 अमरदीप सिरोही, थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

7. है0का0 181 सुहेल खाँ, थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

8. है0का0 249 राजीव भारद्वाज, थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

9. है0का0 194 विकास कुमार, थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

10.का0 835 मोहित शर्मा, थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

11. है0का0 विकास कुमार, सर्विलांस सैल मुजफ्फरनगर।

 

*नोट-* थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण द्वारा किन-किन लोगों से अवैध मादक पदार्थ खरीदे गये है इसकी जांच की जा रही है साथ ही अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।

 

*उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा 20 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।*

You may have missed

Share