
महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को सशक्त करने हेतु शासन के निर्देशानुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में एवं पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ के नेतृत्व में जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत महिला संबंधी अपराधों पर प्रभावी रूप से कार्य करने के साथ-साथ दंपतियों के मध्य पारिवारिक विवादों का भी निस्तारण करा रही है। आज दिनांक 29.09.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ0 नीलम राय की उपस्थिति में महिला थाना पर विवाहित दंपतियों के पुनर्मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला थाना पुलिस टीम द्वारा ऐसे विवाहित दंपति जिनके मध्य पारिवारिक विवाद था उनको परामर्श सत्र में बुलाया गया तथा उनके बीच उत्पन्न पारिवारिक विवादों की गहन चर्चा एवं काउन्सलिंग की गयी। महिला थाना की टीम द्वारा धैर्यपूर्वक दोनों पक्षों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके समाधान हेतु सकारात्मक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। लगातार समझाने, परामर्श एवं आपसी विश्वास स्थापित करने के प्रयास से 40 दंपत्तियों के बीच सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में समझौता हुआ। आज कार्यक्रम में उपस्थित 21 दंपतियों ने एक-दूसरे को गुलाब का फूल भेंट कर आपसी विश्वास एवं वैवाहिक संबंधों को मजबूत बनाने तथा शांतिपूर्वक गृहस्थ जीवन चलाने का संकल्प लिया।

इस प्रकार महिला थाना मुजफ्फरनगर द्वारा न केवल दंपतियों के मध्य पारिवारिक कलह का निवारण किया गया, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र व पारिवारिक सुख-शांति की स्थापना भी सुनिश्चित की गई। जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऐसे प्रयासों से समाज में यह संदेश जा रहा है कि छोटी-छोटी गलतफहमियों को संवाद एवं परामर्श से सुलझाया जा सकता है, जिससे परिवारिक बंधन और अधिक मजबूत होते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा उनकी धर्मपत्नी डॉ0 नीलम राय व पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ द्वारा रिजर्व महिला थाना पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित 21 दंपत्तियों को अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी गयी साथ ही महिला थाना की समस्त पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित भी किया गया।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा कैमिकल शॉप्स की आकास्मिक रूप से की गई चैकिंग, सोडियम नाइट्रेट/पोटेश्यिम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों/गोदामों पर स्टॉक को किया गया चैक
महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने की मुख्यमंत्री धामी से शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री धामी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को फीडबैक व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश