कहते है जोडिया उपर आसमान मे बनती है लेकिन उन जोडीयो का मिलन और पाणिग्रहण संस्कर इस धरती पर कराया जाता है समर्थवान लोग तो अपने रसूख के हिसाब से अपनी कन्या का विवाह कर देते है लेकिन गरीब परिवार की कन्या का दान होना बडा मुश्किल हो जाता है इस कलियुग मे जहा मनुष्य जरूरत से ज्यादा स्वार्थी हो गया है कि बिना स्वार्थ के कीसी कार्य को करना तो दूर की बात है देखने से भी बचना चाहता है लेकिन कुछ महान लोगो के निस्वार्थ भाव और भावना के चलते ही यह धरा अभी तक टिकी हुई है और उन महान लोगो मे से ही एक नाम है पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून के परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज, जानके पावन सानिध्य में दशहरे के पावन पर्व पर आज एक कन्या का विवाह सूक्ष्म व अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ
108 कन्याओं का लक्ष्य ,कन्या विवाह
दिगंबर दिनेश पुरी जी द्वारा अवगत करवाया गया कि वर्ष भर में लगभग 108 कन्याओं के विवाह का लक्ष्य लेकर चल रहे सेवादल द्वारा विगत नो दिन चले मेला मैया की भजन संध्या का नवरात्रों के कार्यक्रमों की बचत धनराशि से आज मंदिर प्रांगण में सेवा दल द्वारा एक कन्या का विवाह सूक्ष्म व सादगी से संपन्न करवाया गया सर्वप्रथम वर और वधू ने श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी को शीश नवाया इसके पश्चात श्री लक्ष्मी नारायण प्रभु के सम्मुख पूजा अर्चना करवाई गई और जयमाला करवाई गई और जयमाला के पश्चात सभी को भोजन प्रसाद ग्रहण करवाया गया भोजन प्रसाद के बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ उनके फेरे करवाए गए और अंत में विदाई से पूर्व पुनः माता भगवती और भगवान महादेव के दर्शन कर विदाई की गई
इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी एडवोकेट राजकुमार गुप्ता श्रीमती प्रीति गुप्ता श्रीमती ममता देवरानी अग्रवाल के एम अग्रवाल पंकज शर्मा आचार्य भारत भूषण भट्ट नवीन गुप्ता ,संजय कुमार गर्ग सेवादल विक्की गोयल मनमोहन शर्मा रोहित अग्रवाल एकलव्य अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत उत्तराखण्ड के 8 लाख 28 हजार 787 लाभार्थी किसान परिवारों को 184.25 करोड़ रुपये की धनराशि की गई हस्तांतरित