राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने युवाओं को नशे की दवाई बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक मेडिकल स्टोर का संचालक है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19.08.2025 को लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग एक नशा तस्कर नईम को 480 अवैध नशीले कैप्सूलो के साथ लक्सर क्षेत्र से पकडा गया, तथा पूछताछ में आरोपी द्वारा नशीली दवा को पुहाना भगवनापुर से लाना बताया जिस पर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पता रसी के दिनांक 20.08.2025 को मैडिकल संचालक अदनान को भी पकडा गया ।
आरोपितों के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता आरोपी*
1-नईम पुत्र सलीम निवासी सालियर थाना गंगनहर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार.
2-अदनान पुत्र अजरार निवासी माधोपुर थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार.
*विवरण बरामदगी-*
1-कुल 480 कैप्सूल ( diclomine hydrochloride tramadol ) कुल मात्रा 316.8 ग्राम
2-मो0सा0 सुपर स्पलेन्डर रंग काला
3-एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 कर्मवीर सिंह
2-उ0नि0 हरीश गैरोल
3-हे0कानि0 रियाज अली
4-हे0कानि0 पंचम प्रकाश-
5-हे0कानि0 शूरवीर तोमर
6-कानि0 रविन्द्र सिंह
More Stories
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !
पौड़ी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर कसी नकेल ,शराब की तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वाले अभियुक्त को जनपद की सीमा से किया तड़ीपार !
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !