
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 व अभियान आप्रेशन लगाम को सफल बनाने के लिये पुलिस मुख्यालय /SSP हरिद्वार द्वारा राज्य को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु आप्रेशन लगान एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के दृष्टीगत कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर संघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है ।
दिनांक 26.07.2025 को लक्सर पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को अवैध नशीले *Acetaminophen Tramadol HCI & Dicyclomine HCI Capsules व Dicyclomine Hydrochloride Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules* के साथ लक्सर क्षेत्र से पकड़ा गया।
आरोपी के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता आरोपी*
नाजिम पुत्र रियासत मोहल्ला ढाब सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
*विवरण बरामदगी-*
1- Acetaminophen Tramadol HCI & Dicyclomine HCI Capsules 48
2- Dicyclomine Hydrochloride Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules 64
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 नीरज रावत
2-हे0कानि0 प्रदीप कन्नोजिया
3-कानि0 अनिल वर्मा

More Stories
टिहरी गढ़वाल लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी के मौजूदगी मे दो दिवसीय “सांसद खेल महोत्सव” कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न ।
नैनीताल के रामनगर की पुछड़ी क्षेत्र मे अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोज़र,वन विभाग की *रिजर्व फॉरेस्ट भूमि* पर चिन्हित अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध नैनीताल पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने की सख्त कार्रवाई !
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की