August 10, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने युवाओं की नसो में जहर घोलने वाले 1 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस को आरोपी के कब्ज़े से सेकड़ो नशे के केप्सूल किये बरामद !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार की कोतवाली लक्सर पुलिस ने युवाओं की नसो में जहर घोलने वाले 1 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस को आरोपी के कब्ज़े से 100 से भी ज्यादा अवैध नशीले कैप्सूलो बरामद हुए है प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के दृष्टीगत कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है दिनांक 09.08.2025 को लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग एक नशा तस्कर को 104 अवैध नशीले कैप्सूलो के साथ लक्सर क्षेत्र से पकडा गया।

आरोपी के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 815 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट

*नाम पता आरोपी*

फरमान पुत्र कुर्बान नि० अन्सारी कोठी के पास सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

 

*विवरण बरामदगी-*

104 अवैध नशीले कैप्सूल Acetaminophen Tramadol Hydrochloride & Dicyclomine Hydrochloride Capsules

 

*पुलिस टीम-*

1-उ0नि0 बिरेन्द्र सिंह नेगी

3-कानि0 अनुप पोखरिया

4-कानि0 मदन वर्मा

You may have missed

Share