
*कोतवाली लक्सर*
वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.01.2022 को विभिन्न मामलो में वांछित चल रहे निम्नलिखित 05 वारण्टीयों को दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1- सोनू पुत्र इब्राहिम निवासी सुल्तानपुर लक्सर (दहेज के मामले में)
2- मुकर्रम अली पुत्र इब्राहिम निवासी- सुल्तानपुर आदमपुर (दहेज के मामले में)
3- शकील पुत्र यामीन निवासी-बसेडी खादर लक्सर (धारा 138 एन आई एक्ट)
4- अहसान पुत्र हासिम निवासी-नगला खिताब लक्सर (धारा 138 एन आई एक्ट)
5- श्रीमती सजिदा पत्नी इब्राहिम निवासी सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार (दहेज के मामले में)
*पुलिस टीम*
01. उ०नि० नरेन्द्र तोमर
02. कानि० पंचम
03. कानि० देवेन्द्र
04. म०का० रितू शर्मा
05. का० मंदीप
06. का० प्रकाश
07. का० हमीद
08. का० शूरवीर

More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !