January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देखो चोर का गुर्दा, पति फौज मे पत्नि पुलिस विभाग मे हेड कांस्टेबल फिर भी तोड दिया घर का ताला ,और चुरा लिया माल।

रिपोर्ट =हिमांशु गौड सेलाकुई

शारदा थापा पुलिस विभाग में मुख्य आरक्षी के पद पर नियुक्त हैं तथा स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हैं निशानेबाजी इन का खेल है श्रीमती शारदा थापा के पति आर्मी में है जो बाहर है तथा शारदा थापा देहरादून में रहती हैं उनका मकान थापा गली सेलाकुई में है जो अधिकांश बंद ही रहता है इस मकान मे दोनो को अपने खून पसीने से सींच कर मिले 40 मैडल करीने से सजा कर रक्खे हुए थे इसके अलावा घर मे अन्य सामान भी करीने से सजा कर रक्खा हुआ था लेकिन शिवा की नजरो मे इन मैडलो की कीमत शायद एक वस्तु से ज्यादा कुछ नही थी जिसके चलते सेलाकुई के ही रहने वाले शिवा ने इस घर मे चोरी कर के घर मे रक्खा LEDटीवी और 40मैडल चुरा लिए

विदित है कि दिनांक 14-11-2022 को थाना सेलाकुई पर वादी श्री हरि बहादुर थापा पुत्र पूरन सिंह थापा निवासी शहीद कृष्णा बहादुर थापा मार्ग सेलाकुई देहरादून द्वारा अपनी पुत्री शारदा थापा के मकान का ताला तोड कर अज्ञात चोरों द्वारा उनकी पुत्री के मकान से एक LED T.V तथा 40 मेडल चोरी करने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गई थी जिस पर वादी की तहरीर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक अनित कुमार के सुपुर्द की गई थी! उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं एवं गठित पुलिस टीमों को थाना क्षेत्र में एवं आसपास संवेदनशील स्थानों तथा सीसीटीवी कैमरौं को चैक करने तथा आने जाने वाले रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने हेतु रवाना किया गया है तथा गठित पुलिस टीमों का थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा स्वयं मार्गदर्शन किया गया!

गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ का गहनता से अवलोकन किया गया और पूर्व में नकबजानी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्तों तथा बाहरी अजनबी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया!

दिनांक 15/16-11-2022 की रात्रि मे गठित पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर *अभियुक्त शिवा को शनिमन्दिर सेलाकुई से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 40 मैडल तथा एक LED T.V बरामद कर* उपरोक्त नकबजनी की घटना का शतप्रतिशत कुशल अनावरण किया गया! उपरोक्त नकबजनी की घटना के अनावरण करने पर वादी मुकदमा स्थानीय मीडिया एवं उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई

*नोट-* वादी श्री हरि बहादुर थापा की पुत्री श्रीमती शारदा थापा पुलिस विभाग में मुख्य आरक्षी के पद पर नियुक्त हैं तथा स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हैं निशानेबाजी इन का खेल है श्रीमती शारदा थापा के पति आर्मी में है जो बाहर है तथा शारदा थापा देहरादून में रहती हैं उनका मकान थापा गली सेलाकुई में है जो बंद पढ़ा हुआ था बंद मकान होने के चलते आयुक्त शिवा द्वारा मकान को टारगेट किया गया और मकान में नकबजनी की घटना को अंजाम दिया गया!

*पूछताछ का विवरण*

अभियुक्त शिवा द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह नशे का आदी है शराब गालियां आदि नशा करता है दिन के समय बंद घरों की राखी करता है तथा रात में चोरी कर लोगों के चोरी किए गए सामान को ओने पौने दामों में बेचकर अपने नशे की लत को पूरा करता है अभियुक्त पूर्व में थाना सेलाकुई से नकबजनी की घटना में जेल जा चुका है तथा वर्तमान समय में जमानत पर है!

 

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*

 

1- शिवा पुत्र सुशील क्षेत्री उम्र 20 वर्ष निवासी प्रगतिविहार थाना सेलाकुई देहरादून!

 

*आपराधिक इतिहास*

 

*1-मु0अ0स0-37/21 धारा 457/380/411 IPC थाना सेलाकुई*

 

*2-मु0अ0स0-40/21 धारा 457/380/411 IPC थाना सेलाकुई*

 

*3-मु0अ0स0-272/22 धारा 454/380/411 IPC*

 

*बरामदगी माल का विवरण*

*1-एक L.E.D T.V 42 इंची*

*कीमत करीब 30,000/- तीस हजार रुपये*

 

*2-वादी की पुत्री के 40 मैडल (25 गोल्ड 06 सिल्वर 09 ब्रांश)*

 

*अनावरण करता पुलिस टीम*

1-उपनिरीक्षक मंसूर अली

2-उप निरीक्षक अनित कुमार

3- आरक्षी मौ0 इरशाद

4-आरक्षी बृजपाल सिंह

5-आरक्षी त्रेपन सिंह थाना सेलाकुई देहरादून

1-आरक्षी जितेंद्र कुमार एसओजी देहात देहरादून

You may have missed

Share