देहरादून: उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूल इस सत्र में फ़ीस नहीं बढ़ा सकेंगे। साथ ही अभिभावक स्वेच्छा से फीस जमा करेंगे, स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर फीस जमा करने को लेकर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनायेंगे। इसके अलाव नियमित वेतन भी जारी करना होगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पुस्तक विक्रेता की दुकान खोल सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने उत्तराखंड के सभी निजी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में फीस वृद्धि पर रोक रहेगी। प्राइवेट स्कूलों में अभिभावक स्वेच्छा से फीस जमा करेंगे, स्कूल अभिभावकों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकता। जो अभिभावक स्वेच्छा से फीस जमा करना चाहते हैं उनसे केवल एक महीने की ही फीस जमा कराई जाए।
प्राइवेट स्कूलों में नियमित वेतन जारी करने के भी आदेश हैं। शिक्षा सचिव ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। यह आदेश प्रदेशभर में लागू होगा। पुस्तक विक्रेता लॉकडाउन के तहत दोपहर 1 बजे तक दुकान खोल सकेंगे। इस दौरान दुकान पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी अनिवार्य किया गया है।
इसके आलावा पुस्तकों की होम डिलवरी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। अभिभावकों की सहूलियत को देखते हुए पुस्तक विक्रेताओं के नाम पता और फोन नम्बर जारी करने को भी कहा गया है।
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !