देहरादून: देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पिछले 4 दिनों से उत्तराखंड में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है, जो राहत की बात है। इस बीच अब कोरोना संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए प्रदेश में तीन और लैब में जांच शुरू होंगी। यानि अब उत्तराखंड में कुल 5 लैबों में कोरोना की जांच होगी।
केंद्र सरकार ने दून मेडिकल कॉलेज के अलावा प्राइवेट संस्थान अहूजा लैब और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (आईआईपी) को सैंपल जांचने की अनुमति प्रदान कर दी है। इससे पहले सरकार ने सैंपल जांच की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया था। जिसके बाद केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अनुमति मिल गई है।
बता दें कि, अभी तक प्रदेश में एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ही कोरोना सैंपल जांच की सुविधा थी। वहीं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की लैब को भी अनुमति देेने के लिए सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है।
ऐसे में जांच का दायरा बढ़ने से जहां एक ओर अधिक लोगों की जांच हो पाएगी तो वहीं दूसरी ओर कोरोना को लेकर प्रदेश की असल स्थिति सामने आ पाएगी, जिससे इन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारियां हो पायेगी।
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !