नाम जोगिन्दर सिह ओहदा होमगार्ड ड्युटी वी वी आई EC रोड इस रोड म्युनिसिपल चौक पर सारा दिन महानुभावो का आना जाना लगा रहता है इ,सी रोड पर सर्वे चौक से आगे तिराहे पर रोजाना सुबह आठ बजे से दो तक ड्युटी पर रहने वाला होमगार्ड जोगिन्दर सिह मिलता है जो यातायात का संचालन मनोरंजक अंदाज से करता है जिसके चलते चौक पर रूकने वाले जोगिन्दर सिह के इस अंदाज का आनंद उठाते हुये समय व्यतीत कर लेते है । उम्र के तीसरे पडाव मे जहा आधिकतर लोग अपने आपको बूढा समझ लेते है और चिडचिडे पन के शिकार हो जाते है वही जोगिन्दर सिह का ये अंदाज जोगिन्दर की जिंदादिली को दर्शाता है जोगिन्दर की इस जिन्दादिली को दिया समाचार उत्तराखंड परिवार का सलाम है


More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन