दुर्घटना का कारण, नींद, नशा व तेज रफ्तार
दून मेडिकल कालेज में सड़क सुरक्षा विषय पर व्याख्यान
देहरादून: दून मेडिकल कालेज में विवेकानंद जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत सड़क सुरक्षा विषय पर पद्मश्री डा. बीकेएस संजय व डा. गौरव ने व्याख्यान दिया। डा, संजय ने सड़क दुर्घटनाएं होने के विभिन्न कारणों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से घायल विभिन्न मरीजों को होने वाली क्षति से अवगत कराया गया। साथ ही सड़क दुर्घटना के तीन मुख्य कारण नींद, नशा एवं तीव्रगति को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वाहन चलाते समय प्रत्येक नागरिक को हेलमेट, सीट बेल्ट एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करे तो दुर्घटनाओं को काफी कम किया जा सकता है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय एवं प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक पीडि़त युवा वर्ग होता है, जोकि एक चिंता का विषय है। सड़क पर ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली क्षति को रोका जा सकता है। अंत में दून मेडिकल कालेज के संकाय सदस्यों, एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन हड्डी रोग विभाग से डा. अनिल जोशी ने किया।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन