August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने पकडा एक अदतन अपराधी, गैंग बनाकर नशीले पदार्थो की तस्करी और चोरी जैसी घटनाओं को देता था अंजाम।

हरिद्वार पुलिस ने पेशेवर/अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी एवं चोरी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त शाहआलम उर्फ भूरा व आस मौहम्मद उर्फ आशु जो पूर्व में भी नशा तस्करी व वाहन चोरी में जेल जा चुके हैं के खिलाफ धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी थी।

दिनांक 01.01.2024 को लक्सर पुलिस द्वारा अभियुक्त शाह आलम उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश कर जाल भेज दिया

*अभियुक्त का नाम-*
1-शाह आलम उर्फ भूरा पुत्र हाकम अली निवासी जैनपुर खुर्द लक्सर

*अपराधिक इतिहास*
1-अ0सं0 404/23 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना लक्सर हरिद्वार
2-अ0सं0 213/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना लक्सर
3-अ0सं0 214/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना लक्सर
4-अ0सं0 666/23 धारा 323/341/506/504 भादवि चालानी थाना लक्सर
5-अ0सं0 792/23 धारा 4/25आर्म्स एक्ट चालानी थाना लक्सर
6-अ0सं0 527/23 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना बहादराबाद हरिद्वार
7-मु0अ0सं0 01/2024 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट कोतवाली लक्सर

*पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण
2-व0उ0नि0 लक्सर मनोज गैरोला
3-हे0कानि0 ताजवर सिह
4-है का0 रियाज अली

You may have missed

Share