August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कुंवर ने उठाया कूडा बीनने वाली बुजुर्ग महिला का बोरा,भूख के मारे निढाल पडी थी एसएसपी आवास के बाहर,आदर से घर ले जा कर कराया भोजन,सम्मान के साथ कराया आवास से विदा।फिर लूट लिया आशिर्वाद का पीटारा।

आपने राजा भोज और गंगू तेली जैसी अनेको अनेक कहानिया अवश्य सुनी होगी लेकिन राजधांनी मे तैनात ssp/dig दलीप सिंह कुंवर भी सेवा करने मे कतई पीछे नही है इसके उदाहरण पहले भी कई बार मिल चुके है और इसी तर्ज पर आज फिर देहरादून के उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर जब शहर भ्रमण करने के बाद अपने आवास की तरफ़ आ रहे थे तो उनको अपने आवास के बाहर एक असहाय बुजुर्ग महिला दिखाई दी जो उनके गेट के बाहर बैठी थी, जब SSP देहरादून ने उनसे बात की तो बुजुर्ग महिला द्वारा बताया गया कि वह भूखी है यह सुनते ही SSP देहरादून ने स्वयं महिला का सामान उठाकर महिला को अपने आवास में ले गये और अपने आवास मे लाकर उनको भोजन कराया भोजन करने के पश्चात बुजुर्ग महिला ने कुंवर पर आशीष की झडी लगा दी तत्पश्चात महिला का नाम पता पूछने के बाद DIG/SSP देहरादून ने नालापानी चौकी प्रभारी श्रीमती कुसुम पुरोहित को तत्काल मौक़े पर बुलाकर बुजुर्ग महिला को सकुशल उनके परिचितों के सुपुर्द किया,परिचितों द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा कर पुलिस का धन्यवाद किया।

You may have missed

Share