आपने राजा भोज और गंगू तेली जैसी अनेको अनेक कहानिया अवश्य सुनी होगी लेकिन राजधांनी मे तैनात ssp/dig दलीप सिंह कुंवर भी सेवा करने मे कतई पीछे नही है इसके उदाहरण पहले भी कई बार मिल चुके है और इसी तर्ज पर आज फिर देहरादून के उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर जब शहर भ्रमण करने के बाद अपने आवास की तरफ़ आ रहे थे तो उनको अपने आवास के बाहर एक असहाय बुजुर्ग महिला दिखाई दी जो उनके गेट के बाहर बैठी थी, जब SSP देहरादून ने उनसे बात की तो बुजुर्ग महिला द्वारा बताया गया कि वह भूखी है यह सुनते ही SSP देहरादून ने स्वयं महिला का सामान उठाकर महिला को अपने आवास में ले गये और अपने आवास मे लाकर उनको भोजन कराया भोजन करने के पश्चात बुजुर्ग महिला ने कुंवर पर आशीष की झडी लगा दी तत्पश्चात महिला का नाम पता पूछने के बाद DIG/SSP देहरादून ने नालापानी चौकी प्रभारी श्रीमती कुसुम पुरोहित को तत्काल मौक़े पर बुलाकर बुजुर्ग महिला को सकुशल उनके परिचितों के सुपुर्द किया,परिचितों द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा कर पुलिस का धन्यवाद किया।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद