
दिनांक 21-12-2023 को पुलिस टीम ने मुखबिर खास द्वारा ग्राम खेलपुर के पास गन्ने के खेत से तीन अभियुक्तों को गोकशी करते हुये दबोचा। छापेमारी की आहट सुन मौके से तीन अन्य अभियुक्त फरार हो गए।
मौके से गोमांस व गोकशी के उपकरण बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भगवानपुर पर अंतर्गत धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

*विवरण अभियुक्त-*
1: आलिम पुत्र खलील निवासी ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर
2.नासीर पुत्र नाजिम निवासी ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर
3.नासीर पुत्र ताहिर निवासी ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर
*बरामदगी-*
1:- लगभग 180 कि0ग्रा0 गोमांस।
2:- गोकशी के उपकरण
*पुलिस टीम का विवरण:-*
1.उ0नि0 अश्वनी बलूनी
2.उ0नि0 संजय पुनिया
3.है0का0 गीतम
4.का0 अमित
5.का0 मौ0 अजीज

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन