दिनांक 21-12-2023 को पुलिस टीम ने मुखबिर खास द्वारा ग्राम खेलपुर के पास गन्ने के खेत से तीन अभियुक्तों को गोकशी करते हुये दबोचा। छापेमारी की आहट सुन मौके से तीन अन्य अभियुक्त फरार हो गए।
मौके से गोमांस व गोकशी के उपकरण बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भगवानपुर पर अंतर्गत धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
*विवरण अभियुक्त-*
1: आलिम पुत्र खलील निवासी ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर
2.नासीर पुत्र नाजिम निवासी ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर
3.नासीर पुत्र ताहिर निवासी ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर
*बरामदगी-*
1:- लगभग 180 कि0ग्रा0 गोमांस।
2:- गोकशी के उपकरण
*पुलिस टीम का विवरण:-*
1.उ0नि0 अश्वनी बलूनी
2.उ0नि0 संजय पुनिया
3.है0का0 गीतम
4.का0 अमित
5.का0 मौ0 अजीज
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद