माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक देहात तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर* द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर कोतवाली विकासनगर स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.06.2023 को दौराने चेकिंग ग्राम कुंजाग्रांट से अचानक चेकिंग के दौरान 01 पुरुष अभियुक्त तालिब पुत्र श्री निसार निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 150 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
“””””””””””””””””””””””
1- तालिब पुत्र श्री निसार निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 24 वर्ष ।
*बरामदगी*
“””””””””””””””
(1) 150 ग्राम अवैध चरस।
*आपराधिक इतिहास*
“”””””””””””””””””””””””””
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””
1-उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल
2-हे०कां० रामगोपाल 3-कां० कुलदीप 4-कां० रहीश 5-कां० राजेश
More Stories
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक
साथी फाउंडेशन का सरहानीय और अतुलनीय प्रयास, तीन दिनों में ही रोप दिये तीन सौ पेड, दरकते सरकते पहाड़ो पर लगाम लगाने के लिए वृक्षा रोपण का समझाया महत्व !
एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस को मिली बडी सफलता,अपनी पहचान छिपाकर अवैध रूप से रह रहे बंगाली डॉक्टर बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्ज़े से अवैध महत्वपूर्ण कागजात किये बरामद !