देहरादून की कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की चार घटनाओ का खुलासा करते हुए चार आरोपीयो को गिरफ्तार किया है ये चारो आरोपी उन गाडियो पर हाथ साफ करते थे जो नो पार्किंग मे खडे रहते थे पकडे गये आरोपीयो पर पहले से ही काफी मुक़दमे दर्ज है आरोपीयो के कब्जे से चोरी के चार वाहन और भरा हुआ गैस सिलेण्डर चूल्हे और बर्तन सहित बरामद हुआ है क्षेत्र मे लगातार वाहन चोरीयो कि घटना के बाद
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही*
गठित टीम द्वारा वाहन चोरी के अभियोग के अनावरण हेतु निम्न कार्यवाही की गयी।
1- घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया।
2- वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई
3- मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया ।
4- थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगह-2 चैकिंग अभियान चलाया गया ।
5- पूर्व में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशानुसार नशा करने वालों के तैयार किये गये डोजियरों का पुनः अवलोकन कर नशा करने वालों से गहनता से पूछताछ की गयी ।
उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये पुराने वाहन चोरों का सत्यापन करते हुये घटनास्थल के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया गया। लगतार वाहन चोरियों के घटनास्थल से प्राप्त सभी सीसीटीवी फुटैज की सहायता से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण के घटनास्थल पर आने व घटना करने के पश्चात जाने के महत्वपूर्ण सुराग मिले जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17.07.23 की रात्री में अभियुक्त गण 01- अरबाज पुत्र सलीम निवासी लकडमंडी नियर मस्जिद लक्खीबाग थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष, 02- आकाश उर्फ मन्ना पुत्र राजू सिंह निवासी 98 इंदिरा कालोनी नियर वाल्मिकी मंदिर थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष,03- विक्रम सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी 98 इंदिरा कालोनी नियर वाल्मिकी मंदिर थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 26 वर्ष, 04- अभिषेक पुत्र राजकुमार नियर वाल्मिकी मंदिर इंदिरा कालोनी थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष को चोरी की स्कूटीयों/मो0सा0 सहित इंदिरा कालोनी वाल्मिकी मंदिर के पास स्थित एक घर के आंगन से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण से कडी पूछताछ करने पर उनके द्वारा कुल 04 स्कूटी/मोटर साईकिल को चोरी करना बताया गया व इंदिरा कालोनी स्थित एक घर में भी चोरी करना बताय। अभियुक्त गण की निशानदेही पर स्कूटी संख्या UK07AX 1124 सम्बन्धित मु0अ0सं0 277/23, स्कूटी संख्या UK07AZ 3913 सम्बन्धित मु0अ0सं0 282/23, मो0सा0 संख्या UK07AZ3193 सम्बन्धित मु0अ0सं0 288/23, घरेलू सामान सिलेन्डर गेस चूल्हा आदि सम्बन्धित मु0अ0सं0 289/23 से सम्बन्धित व स्कूटी UK07AK 6982 को 41/102 सीआरपीसी में बरामद की गयी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण में अभियुक्त आकाश उर्फ मन्ना व अभियुक्त विक्रम सगे भाई है।
*पूछताछ का विवरण -*
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि वह गलत संगती के कारण नशा करने के आदि है उनके द्वारा ऐसी गाडियां चिन्हित की जाती है जो पार्किंग में नही लगी होती है उनके द्वारा अलग अलग स्थानो से कुल 04 स्कूटी/मोटर साईकिलें चुरायी जिन्हे उनके द्वारा अभियुक्त आकाश उर्फ मन्ना व अभियुक्त विक्रम के घर के आंगन में छुपा कर रखा हुआ था जिन्हे बेचने के लिये ग्राहको की तलाश कर रहे थे व अपने घूमने और चोरी की रैकी करने के लिये नम्बर प्लेट छुपा के वाहनो को प्रयोग करते हैं।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -*
1- अरबाज पुत्र सलीम निवासी लकडमंडी नियर मस्जिद लक्खीबाग थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष
2- आकाश उर्फ मन्ना पुत्र राजू सिंह निवासी 98 इंदिरा कालोनी नियर वाल्मिकी मंदिर थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष
3- विक्रम सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी 98 इंदिरा कालोनी नियर वाल्मिकी मंदिर थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 26 वर्ष
4- अभिषेक पुत्र राजकुमार नियर वाल्मिकी मंदिर इंदिरा कालोनी थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त अरबाज-*
01- मु0अ0सं0 282/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
02- मु0अ0सं0 288/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
03- मु0अ0सं0 289/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर
04- मु0अ0सं0 277/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
*अभियुक्त आकाश उर्फ मन्ना*
01- मु0अ0सं0 282/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
02- मु0अ0सं0 288/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
03- मु0अ0सं0 289/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर
04- मु0अ0सं0 277/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
*अभियुक्त विक्रम*
01- मु0अ0सं0 282/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
02- मु0अ0सं0 288/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
03- मु0अ0सं0 289/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर
04- मु0अ0सं0 277/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
05- मु0अ0सं0 507/21 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर
06- मु0अ0सं0 225/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
*अभियुक्त अभिषेक*
01- मु0अ0सं0 282/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर
02- मु0अ0सं0 288/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
03- मु0अ0सं0 289/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर
04- मु0अ0सं0 277/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
05- मु0अ0सं0 58/23 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर
*अभियुक्त गण से बरामदगी का विवरणः-*
(01)- स्कूटी एक्टिवा काला रंग UK07AX 1124
(02) स्कूटी एक्टिवा लाल रंग UK07AZ 3913
(03)- स्पेलेन्डर मो0सा0 संख्या UK07AZ3193
(04)- स्कूटी एक्टिवा सं. UK07AK6982
(05)- एक गैस सिलेन्डर भरा हुआ भारत गेस,
(06)- एक गैस चूल्हा UNIGOLD कम्पनी,
(07)- एक प्रेशर कुकर MILTON,
(08)-एक प्रेशर कुकर SUNFLAME,
(09)-एक प्रेस Philips कम्पनी,
(10)-एक इंडेक्शन चूल्हा bajaj कम्पनी
*पुलिस टीम*
01- प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसांई
02- व0उ0नि0 प्रदीप रावत
03- उ0नि0 आशीष रावत चौकी प्रभारी धारा
04- का0 धीरेन्द्र पर्त्याल
05- का0 पंकज बडोनी
06- का0 जोगेन्द्र
07- का0 जितेन्द्र जोशी
More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने तीन सालो से फरार चल रहे 5 हज़ारी जलसाज प्रवेश साबरी को किया गिरफ्तार, ज़मीन के फ़र्ज़ी कागज बना कर करीब 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !