राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद
कुछ दिन पूर्व कोतवाली गंगनहर में गाजियाबाद से दूसरे समुदाय के व्यक्ति संग आई महिला संबंधी प्रकरण में प्राप्त एसपी देहात की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया है।
उक्त मामले में महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से न लेना, गलत तथ्यों को मीडिया में पेश करना और पीड़िता को दुष्कर्म व नशे की हालत में होने के बावजूद भी प्रकरण में अभियुक्त व दूसरे समुदाय के व्यक्ति को ही सौंप देना आदि ऐसी भारी गलतियां हैं जिनका कोई जवाब निरीक्षक गंगनहर बीएल भारती के पास नहीं था।
उपरोक्त तथ्यों के अतिरिक्त एसपी देहात की जांच रिपोर्ट में यह बात भी परिलक्षित हुई है कि इंस्पेक्टर बीएल भारती का अपने थाने पर कोई नियंत्रण नहीं था।
उपरोक्त कारण से प्रशासनिक आधार पर निरीक्षक बीएल भारती का स्थानांतरण पुलिस कार्यालय (शिकायत प्रकोष्ठ) किया गया।
More Stories
पौड़ी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर कसी नकेल ,शराब की तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वाले अभियुक्त को जनपद की सीमा से किया तड़ीपार !
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !