राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद
कुछ दिन पूर्व कोतवाली गंगनहर में गाजियाबाद से दूसरे समुदाय के व्यक्ति संग आई महिला संबंधी प्रकरण में प्राप्त एसपी देहात की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया है।
उक्त मामले में महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से न लेना, गलत तथ्यों को मीडिया में पेश करना और पीड़िता को दुष्कर्म व नशे की हालत में होने के बावजूद भी प्रकरण में अभियुक्त व दूसरे समुदाय के व्यक्ति को ही सौंप देना आदि ऐसी भारी गलतियां हैं जिनका कोई जवाब निरीक्षक गंगनहर बीएल भारती के पास नहीं था।
उपरोक्त तथ्यों के अतिरिक्त एसपी देहात की जांच रिपोर्ट में यह बात भी परिलक्षित हुई है कि इंस्पेक्टर बीएल भारती का अपने थाने पर कोई नियंत्रण नहीं था।
उपरोक्त कारण से प्रशासनिक आधार पर निरीक्षक बीएल भारती का स्थानांतरण पुलिस कार्यालय (शिकायत प्रकोष्ठ) किया गया।

More Stories
भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा नरेश बंसल के तत्वाधान मे खेल,शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” जनपद/संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन !
टिहरी की नरेंद्रनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म,बिछड़े हुए बोलने में असमर्थ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया हवाले ।
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय