August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोटद्वार पुलिस ने किया नशे पर कडा प्रहार ,पुलिस ने 20.58 ग्राम स्मैक के साथ दो ड्रग्स पैडलर को किया गिरफ्तार,

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार)कोटद्वार

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव व सीआईयू प्रभारी मौ0 अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान लकड़ी पड़ाव निवासी नशा तस्कर मोहम्मद इमरान पुत्र अब्दुल रहमान को 10.20 ग्राम स्मैक व महफूज आलम उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 महमूद हुसैन को 10.38 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमनें यह स्मैक नजीबाबाद से किसी अनजान लड़के से खरीदकर कोटद्वार क्षेत्र में बेचने के किये लाये थे। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मौ0 अकरम के अलावा उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, नवीन पुरोहित, मुख्य आरक्षी, शशिकांत त्यागी, संतोष, उत्तम, आरक्षी राहुल फोर, आशीष, हरीश, मुख्य आरक्षी लवकेश, आरक्षी पवनीश कुमार व महिला आरक्षी नेहा शामिल हैं।

You may have missed

Share