राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार काशीरामपुर तल्ला निवासी बबलू नेगी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती बताया कि एक व्यक्ति दिल्ली फार्म की तरफ से मोटरसाइकिल पर गौ मांस लेकर आ रहा था जिस पर हमारे द्वारा मोटर साइकिल सवार का पीछा किया गया। इस दौरान देवी रोड के पास मोटर साइकिल सवार फिसल कर गिर गया और उसके पीछे लदा मांस सड़क पर बिखर गया। मोटर साइकिल सवार मौके से भाग निकला। इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम के मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण करने के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार रमेश तनवार के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर जुटायी गई जानकारी के पश्चात उक्त प्रकारण में संलिप्त फरार अभियुक्त मुबारकपुर कलहेड़ी बिजनौर उप्र निवासी अफजल कुरैशी को आज दिल्ली फार्म कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह, प्रमोद कुमार, अपर उपनिरीक्षक सुशील कुमार सीआईयू, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव, आरक्षी जमशेद अली, आरक्षी अमरजीत सीआईयू शामिल थे।
More Stories
डी आई एस के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म “SchoolPad” हैकिंग एवं ठगी के मामले में सक्रियता दिखाते हुए महज कुछ ही दिनों में किया खुलासा, फर्जी ऐप बनाकर अभिभावकों को भ्रामक संदेश भेजकर करोड़ो की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियो मे से दो है कुल 18,19 साल के आरोपी !
धराली आपदा में सीएम धामी की संवेदनशीलता, स्वास्थ्य टीमें बनीं जीवन रक्षक, सीएम धामी के निर्देशों पर धराली से गंगोत्री तक तैनात हैं स्वास्थ्य के सिपाही, हर गांव तक पहुंचीं चिकित्सा टीमें
प्रदेश में अवरुद्ध 359 सड़कों में से 243 को यातायात के लिए खोला गया, सड़कों की कनेक्टिविटी बहाली के लिए युद्धस्तर पर जारी है काम: महाराज