
राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार। 27 मई को देवी रोड सिताबपुर कोटद्वार निवासी गौरव भाटिया द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके गिवंई स्रोत स्थित गोदाम से बर्तन, पीतल का सामान व कॉपर की तारे चोरी कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों को खंगालतू हुए अभियोग में संलिप्त अभियुक्त बड़ा मवाना थाना मवाना उप्र निवासी सलमान को फायर स्टेशन ग्रासटनगंज पुल के पास से चोरी के मय माल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, आरक्षी चंद्रपाल व गौरव यादव शामिल थे।

More Stories
नैनीताल के रामनगर की पुछड़ी क्षेत्र मे अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोज़र,वन विभाग की *रिजर्व फॉरेस्ट भूमि* पर चिन्हित अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध नैनीताल पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने की सख्त कार्रवाई !
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद