रिपोर्ट =राजीव भार्गव देहरादून
————————————–
थाना क्लेमेनटाउन ने स्कूटी तो कई पकडे होगे लेकिन इन स्कूटी चोरो का अंदाज ही निराला है ये चोर कोई आम चोर नही बल्कि ये है आटोमोबाइल इंजिनियर चोर,इन चोरो ने भले ही कोई डिग्री या डिप्लमा ना लिया हो लेकिन ये अपने हाथो के जादू से कीसी भी बाईक या स्कूटी को कीसी इंजिनियर की तरह ही खोल अलग-अलग कर देते है और जरूरतमंद लोगो को अच्छी खासी किमत मे पार्ट्स बेच भी देते है इनकी इस करतूत का पता तब चला जब दिनांक 13 दिसंबर 2022 को थाना क्लेमेनटाउन में वादी आदित्य बिजल्वाण पुत्र हीरा लाल बिजल्वाण निवासी पोस्ट आफिस रोड नई बस्ती क्लेमेनटाउन देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत 9-10 दिसंबर 2022 की रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी स्कूटी चोरी करने के सम्बंध में तहरीर दी जिस सम्बन्ध में *मुकदमा अपराध संख्या- 166/2022 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात* पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना उपरोक्त की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर *थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन* के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु थाना स्तर पर उप निरीक्षक अमरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, लोगों से पूछताछ कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर पुनः मुखबिर तंत्र को जानकारी प्रदान कर सक्रिय किया गया। दिनांक 14 दिसंबर 2022 को गठित टीम के द्वारा मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना पर पिपलेश्वर मंदिर के आगे जंगल मे चोरी की घटना कारित करने वाले 2 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मो0 सा0 सहित पकड़ा गया जिनकी निशानदेहि पर अभियुक्त रोशन गुरुंग के चंद्रबनी ऑफिसर्स कॉलोनी से चोरी हुई स्कूटी बरामद हुई जिसे अभियुक्त गणो द्वारा अलग हिस्सों में कर बेचने की फिराक में थे जबकि एक अन्य स्कूटी बरामद हुई जो जिस सम्बन्ध में कोतवाली पटेलनगर में *मु0अ0सं0 781/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात* पंजीकृत था दोनों अभियुक्त को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- रोशन गुरुंग पुत्र श्याम सिंह गुरुंग निवासी ऑफिसर्स कॉलोनी लेन न 01 चंद्रबनी पटेलनगर देहरादून 19 वर्ष
2:-रजत नेगी पुत्र राजेश नेगी निवासी बर्थवाल चौक चंद्रबनी चोयला कोतवाली पटेलनगर देहरादून 22 वर्ष
*पुलिस टीम*-
1- थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह
2-उप निरीक्षक अमरीश सिंह
3-अ0उ0नि0 विजयपाल रावत
4- कांस्टेबल अजय कुमार

More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस