
एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख लगातार दिखाई दे रहा है आज किच्छा पुलिस ने एक महिला की हत्या का मात्र 10 घंटे में खुलासा करते हूए हत्याकांड में शामिल एक युवक को गिरफ्तार करते हुए आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त वस्तुएं भी बरामद कर ली है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05.11.2025 को वादी अमृत कुमार निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश द्वारा थाना किच्छा में अपनी बुआ की बेटी सृष्टि शर्मा की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। वादी द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पाया गया कि सृष्टि 04 नवंबर दोपहर से अपने कमरे में जाने के बाद बाहर नहीं आई थी तो उन्होंने कैमरे चैक करते हुए रात्रि लगभग 12 बजे मकान मालिक के घर से दो व्यक्तियों को संदेहास्पद स्थिति में मोटरसाइकिल पर कुछ ढक कर ले जाते देखा गया। वादी ने अमित और सुमित पर हत्या का संदेह जताते हुए तहरीर दी। तहरीर के आधार पर FIR संख्या 363/25, धारा 103(1) BNS में मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना प्रभारी निरीक्षक किच्छा प्रकाश सिंह को सौंपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के दिशा-निर्देश पर मृतका की बरामदगी और अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसके बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्यवाही प्रारम्भ की अभियुक्त अमित पुत्र कामेश्वर सिंह को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या की क्रमवार व विस्तृत जानकारी देते हुए अपना अपराध स्वीकार किया। अमित के अनुसार: मृतका सृष्टि पिछले 6 महीने से उनके मकान में किराये पर रहती थी और महिंद्रा कंपनी के HR विभाग में कार्यरत थ 04 नवंबर को दोपहर 3 बजे घर लौटने के बाद अमित ने उसे नीचे बुलाया, जहाँ उस समय वह अकेला था। रसोई में रोटी बनाते समय अमित ने सृष्टि के साथ जबरदस्ती की कोशिश की, जिस पर सृष्टि ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। पकड़े जाने के डर से अमित ने पहले गला दबाया और फिर मंदिर वाले कमरे में रखी चादर से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को कमरे में छिपाकर वह पिता के साथ मेडिकल अस्पताल रुद्रपुर चला गया बाद में अपने भाई सुमित को साथ लेकर दोनों ने शव को चादर में लपेटकर मोटरसाइकिल से ले जाकर लालपुर रोड स्थित श्मशान घाट के पास नाले में फेंक दिया।
*गिरफ्तार*
➡️ अमित पुत्र कामेश्वर सिंह, निवासी लालपुर, थाना किच्छा।
*फरार*
➡️ सुमित पुत्र कामेश्वर सिंह, निवासी लालपुर, थाना किच्छा।
✅ *बरामदगी*
➡️ हत्या में प्रयुक्त सफेद चादर
➡️ घटना के समय पहने गए अभियुक्त के कपड़े

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना