August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

खाकी ने बचाई एक जान कीचड से निकाली जिंदगी देखे विडियो

 

 

 

जब इंसान इंसान के काम नही आता तब खाकी काम आती है भले ही आम लोग खाकी की लाख बुराई करते हो लेकिन मुसीबत मे सब से पहले वही खाकी काम आती है इसका ताजा मामला आज साक्षात रूप से दिखा जब थाना डालनवाला की तरफ से एक आदमी सर्वे चौक की तरफ आता हुआ गंदे पानी से लबालब भरे नाले मे गिर गया आते जाते लोगो ने उसे देखा जरूर मगर कीसी ने भी उसकी मदद के लिए हाथ नही बढाया जब इस बात का पता चौकी करणपुर को लगा तो चीता 40 करणपुर थाना डालनवाला कॉन्स्टेबल 1528 ईश कुमार व कॉन्स्टेबल 427 मनोज व पी0 आर0डी0 जवान चंदन सिंह ने उस व्यक्ति को गंदे नाले से बाहर निकाला तथा उसे प्राथमिक चिकित्सा देते हुए उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि अगर 2 मिनट की देरी हो जाती तो यह व्यक्ति मर सकता था। चीता कर्मचारियों द्वारा तत्परता से किए गए कार्य से उक्त व्यक्ति की जान बच सकी। उक्त संपूर्ण घटना करणपुर चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई देखे विडिओ

 

 

खाकी के अंदर आदमी ने आनन फानन मे मौके पर जाकर

You may have missed

Share