
कोतवाली काशीपुर पर वादी मुकदमा फिरोज आलम पुत्र मो. असलम निवासी महेशपुरा मदर कालोनी थाना काशीपुर ने तहरीरी सूचना अंकित कराई की दिनांक 20/11/23 की रात्रि 9 बजे माता मंदिर रोड काशीपुर के पास 2 अज्ञात बाइक सवारों ने उसका फोन छीन लिया और भाग गए। उक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR N 586/23 धारा 356IPC पंजीकृत कर विवेचना Add SI प्रकाश बोरा के सुपुर्द की गई। उक्त घटना के अनावरण हेतु उच्चधिकारीगणों के आदेश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरों तथा सुरागरसी पतारसी की मदद से आज सुबह नया ढेला पुल काशीपुर के पास दो अभियुक्तगण को मय लूटे मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया अभियोग में धारा 34 व 411IPC की वृद्धि कमाने न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1.शबदर अली पुत्र निसार अहमद निवासी मदर कालोनी मझरा क्लासिक फर्नीचर वाली गली बांसफोडान काशीपुर।
2. हसनैन पुत्र यूसुफ
निवासी उपरोक्त
*बरामद माल*
1. एक अदद लूटा हुआ फोन विवो कंपनी
2. घटना में प्रयुक्त बिना नंबर मोटरसाईकिल हीरो स्पलैंडर
*आपराधिक इतिहास*
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन