कोतवाली काशीपुर पर वादी मुकदमा फिरोज आलम पुत्र मो. असलम निवासी महेशपुरा मदर कालोनी थाना काशीपुर ने तहरीरी सूचना अंकित कराई की दिनांक 20/11/23 की रात्रि 9 बजे माता मंदिर रोड काशीपुर के पास 2 अज्ञात बाइक सवारों ने उसका फोन छीन लिया और भाग गए। उक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR N 586/23 धारा 356IPC पंजीकृत कर विवेचना Add SI प्रकाश बोरा के सुपुर्द की गई। उक्त घटना के अनावरण हेतु उच्चधिकारीगणों के आदेश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरों तथा सुरागरसी पतारसी की मदद से आज सुबह नया ढेला पुल काशीपुर के पास दो अभियुक्तगण को मय लूटे मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया अभियोग में धारा 34 व 411IPC की वृद्धि कमाने न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1.शबदर अली पुत्र निसार अहमद निवासी मदर कालोनी मझरा क्लासिक फर्नीचर वाली गली बांसफोडान काशीपुर।
2. हसनैन पुत्र यूसुफ
निवासी उपरोक्त
*बरामद माल*
1. एक अदद लूटा हुआ फोन विवो कंपनी
2. घटना में प्रयुक्त बिना नंबर मोटरसाईकिल हीरो स्पलैंडर
*आपराधिक इतिहास*
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त