*अवैध शराब के अड्डे पर कालाढूंगी पुलिस का छापा*
*कच्ची शराब व उपकरणों के साथ एक युवक पुलिस की गिरफ्त में*
■■■■■■■■■■■■■■■■
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* जनपद नैनीताल में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत *थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व* में आज दिनाँक- 11/01/2023 को पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत *पलडिया खत्ता जंगल वन क्षेत्र कालाढूंगी में* *कुलदीप सिंह उम्र- 28 वर्ष* पुत्र जीत सिंह निवासी हरसान थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को *अवैध कच्ची शराब बनाते समय मय शराब बनाने की भट्टी , कच्चा माल लहन 400 लीटर , कच्ची शराब 60 लीटर , ड्रम , पाईप , अन्य शराब बनाने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार* किया गया तथा इसके विरुद्ध थाना कालाढूंगी में *आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत* कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
*गिरफ्तारी टीम:-*
उ0नि0 हरजीत सिंह राणा
का0 किशन नाथ
का0 स्वरूप सिहं
का0 रविन्द्र सिंह
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद