देहरादून
बल्लीवाला फ्लाई ओवर पर घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ मई 2024 में उक्त फ्लाई ओवर का संयुक्त निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु उठाये गये सुधारात्मक कदमों, स्पीड कंट्रोल, सुरक्षा उपकरणों की स्थापना आदि से फ्लाई ओवर पर हो रही दुर्घटनाओं की संख्या में काफी कमी आई है तथा मई 2024 के उपरान्त फ्लाई ओवर पर किसी भी दुर्घटना का घटित होना संज्ञान में नहीं आया।
फ्लाई ओवर पर होने वाली सडक दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा दुर्घटनाओं में कमी हेतु उठाये गये सुधारात्मक कदमों के और अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हेतु आज दिनांक 25/02/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा एन0एच0 डोईवाला, एमडीडीए, नगर निगम, विद्युत विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ बल्लीवाला फ्लाईओवर का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा बल्लीवाला फ्लाईओवर में दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा परिलक्षित कमियों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश दिये गये।
1- फ्लाई ओवर में निर्मित स्पीड ब्रेकरों पर प्रापर रोड मार्किंग की जाये, साथ ही फ्लाई ओवर के ऊपर कमला पैलेस की ओर सोलर स्टड की 04 लाइनें तथा रम्बल स्ट्रिप व सोलर ब्लिंकर लगाये जाये।
2- फ्लाई ओवर पर क्षतिग्रस्त हुई स्प्रिंग पोस्ट के स्थान पर नये स्प्रिंग पोस्ट स्थापित किये जाये तथा उक्त स्प्रिंग पोस्टों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाते हुए रात्रि के समय प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाये।
3- फ्लाई ओवर के दोनो छोरों पर फ्लाई ओवर के अन्दर की ओर लगभग 50 मीटर तक स्प्रिंग पोस्ट के स्थान पर कंक्रीट मीडियन बैरियर स्थापित किये जायें।
4- कमला पैलेस की ओर फ्लाई ओवर से लगभग 150 मीटर पहले फ्लाई ओवर पर बने तीव्र मोड पर एन0एच0 द्वारा स्थापित किये गये बैरियरों की ऊंचाई अधिक होने तथा ब्रेकर के पास बनी सफेद पट्टी के धूमिल होने से दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है। उक्त स्थान पर स्पीड ब्रेकर की बजाये 10 मीटर तक कैट आई अधिष्ठापित किये जायें।
5- कमला पैलेस की ओर से कमलेश्वर महादेव मन्दिर के सामने पेडों की लापिंग की जाये, जिससे दुर्घटनाओं की सम्भावनाओं को कम किया जा सके।
सयुक्त निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून के साथ राहुल कैन्थोला (कर अधीक्षक नगर निगम), विनय कुमार सिंह (एसडीओ यू0पी0सी0एल0), अनिल बिष्ट (सहायक अभियंता एनएच डोईवाला), राहुल कपूर (ट्रासंपोर्ट एण्ड टाउन प्लानर एमडीडीए), जगदीश पंत (क्षेत्राधिकारी यातायात), सुरेन्द्र कुमार (डिप्टी रेंजर, वन विभाग) तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार