मसूरी मे चल रहे निमार्ण कार्य JCB द्वारा किया जा रहा है जो कि अभी अभी रात में 10 बजे शुरू किया गया है। लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं JCB ड्राइवर और उसका साथी काम शुरू करने से पहले शराब के पैग लग् रहे है जबकी मोटर व्हीकल एक्ट की माने तो शराब पीकर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है और इस तरह जेसीबी जैसै अति विशाल और शक्तिशाली मशीन को शराब पीकर चलाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है आप खुद अंदाजा लगा सकते है,वही आपको बता दे कि शनिवार और रविवार को मसूरी मे पर्यटको की ज्यादा भीड रहती है लेकिन शनिवार की रात को कार्य शुरू किया गया जिसके चलते रविवार को अनावश्यक रूप से जाम लगने का अंदेशा व्यापारी लगा रहे है और आरोप लगा रहे है कि जो रोड बड़ी मुश्किल से बनी थी वो फिर खोद दी गयी है अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि क्या होगा मसूरी का और क्या होगा यहां के सीजन का?क्या होगा यहां की अर्थव्यवस्था का? क्या होगा यहां की छवि का? ।
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !
किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 5 अभियुक्तों (2 महिला, 3 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार