मसूरी मे चल रहे निमार्ण कार्य JCB द्वारा किया जा रहा है जो कि अभी अभी रात में 10 बजे शुरू किया गया है। लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं JCB ड्राइवर और उसका साथी काम शुरू करने से पहले शराब के पैग लग् रहे है जबकी मोटर व्हीकल एक्ट की माने तो शराब पीकर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है और इस तरह जेसीबी जैसै अति विशाल और शक्तिशाली मशीन को शराब पीकर चलाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है आप खुद अंदाजा लगा सकते है,वही आपको बता दे कि शनिवार और रविवार को मसूरी मे पर्यटको की ज्यादा भीड रहती है लेकिन शनिवार की रात को कार्य शुरू किया गया जिसके चलते रविवार को अनावश्यक रूप से जाम लगने का अंदेशा व्यापारी लगा रहे है और आरोप लगा रहे है कि जो रोड बड़ी मुश्किल से बनी थी वो फिर खोद दी गयी है अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि क्या होगा मसूरी का और क्या होगा यहां के सीजन का?क्या होगा यहां की अर्थव्यवस्था का? क्या होगा यहां की छवि का? ।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार