September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मसूरी माल रोड पर जेसीबी ड्राइवर शराब पीकर चला रहा मशीन,मसूरी माल रोड पर चल रहा है निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम, जेसीबी से शराब के नशे मे कभी भी हो सकता है बडा हादसा, विडियो मे देखे जेसीबी ड्राइवर को सरेआम जाम छलकाते हुए।

मसूरी मे चल रहे निमार्ण कार्य JCB द्वारा किया जा रहा है जो कि अभी अभी रात में 10 बजे शुरू किया गया है। लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं JCB ड्राइवर और उसका साथी काम शुरू करने से पहले शराब के पैग लग् रहे है जबकी मोटर व्हीकल एक्ट की माने तो शराब पीकर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है और इस तरह जेसीबी जैसै अति विशाल और शक्तिशाली मशीन को शराब पीकर चलाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है आप खुद अंदाजा लगा सकते है,वही आपको बता दे कि शनिवार और रविवार को मसूरी मे पर्यटको की ज्यादा भीड रहती है लेकिन शनिवार की रात को कार्य शुरू किया गया जिसके चलते रविवार को अनावश्यक रूप से जाम लगने का अंदेशा व्यापारी लगा रहे है और आरोप लगा रहे है कि जो रोड बड़ी मुश्किल से बनी थी वो फिर खोद दी गयी है अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि क्या होगा मसूरी का और क्या होगा यहां के सीजन का?क्या होगा यहां की अर्थव्यवस्था का? क्या होगा यहां की छवि का? ।

You may have missed

Share