विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हो रहे चुनाव के संभावित जिला पंचायत अध्यक्ष/ ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों/दावेदारों पर भी आयकर विभाग को निगरानी करनी चाहिए एवं शिकंजा कसना चाहिए, जो करोड़ों रुपए खर्च करके पद हासिल करने वाले हैं |ऐसे में आयकर विभाग का काम है कि इन नेताओं पर शिकंजा कसे कि आखिर इन संभावित प्रत्याशियों के पास करोड़ों रूपया कहां से आ रहा है !किस- किस को लूटकर यह काला धन कमाया गया है ! आलम यह है कि एक जिला पंचायत अध्यक्ष 10 से 20 करोड रुपए खर्च कर अध्यक्ष बनता है तथा एक ब्लॉक प्रमुख लगभग पांच -सात करोड रुपए लगाकर प्रमुख बनता है |ऐसे हालात में आयकर विभाग की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है, अगर विभाग समझे तो ! इस प्रकार करोड़ों रुपए खर्च कर पद हासिल करने से लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा हो रहा है | आयकर विभाग सिर्फ व्यापारियों व उद्योगपतियों पर छापे मारना ही अपनी ड्यूटी समझता है, जबकि इन भ्रष्ट नेताओं पर शिकंजा कसने से डरता है | इस प्रकार प्रत्याशियों द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके पद हासिल करने के उपरांत विकास कार्यों में लूट-खसोट शुरू हो जाती है तथा कहीं- कहीं विकास कार्य का पैसा आहरित होने के उपरांत भी धरातल पर नहीं उतरते यानी पैसा डकार लिया जाता है | ऐसे में सरकार का दायित्व है कि इन तमाम निवर्तमान अध्यक्षों के कार्यकालों की भी जांच हो कि आखिर करोड़ों- अरबों रुपए की योजनाएं धरातल पर क्यों नहीं उतरी ! अधिकांश नेता करोड़ों रुपया खर्च करके अध्यक्ष पद हासिल करने के उपरांत पैसा वसूली अभियान में लग जाते हैं, जिसके चलते करोड़ों रुपए की योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाती हैं, जिसकी सरकार द्वारा जांच कराई जानी आवश्यक है | ऐसे भ्रष्ट नेताओं की जगह सलाखों के पीछे होनी चाहिए | मोर्चा आयकर विभाग से अपील करता है कि ऐसे नेताओं पर शिकंजा कसे एवं सरकार निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्षों /प्रमुखों के कार्यकाल की जांच कराये | पत्रकार वार्ता में -विजयराम शर्मा,दिलबाग सिंह व प्रमोद शर्मा मौजूद थे |
More Stories
राष्ट्रीय दिया समाचार की खबर का फिर दिखा असर,खबर का संज्ञान लेकर इलाज मे लापरवाही के आरोप मे माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल को किया सील, अस्पताल मे मौजूद डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुक़दमा हुआ दर्ज़ !
मुख्यमंत्री के संकल्प से प्रेरित डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा हिट; 56 बालिकाओं की शिक्षा को किया पुनर्जीवित, आज 18 बालिकाएं बनी नंदा सुनंदा; 6.17 लाख के चेक वितरित; अब तक 56 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित; 19.24 लाख धनराशि वितरित !
उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सुचना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख किया प्रकट, प्रभावित परिवारों के प्रति जताई सहानुभूति जताई है। श्री अमित शाह ने धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत ली जानकारी, केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का दिया आश्वासन!