August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजपुर की जाखंन चौकी ने पकडा शातिर मोबाईल चोर,मजदूरी की आड मे करता था उठाईगिरी का काम, पहले भी कई बार खा चुका है जेल की हवा।

थाना राजपुर की जाखन चौकी ने शातिर मोबाईल फोन चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है पकडे गये अभियुक्त के क़ब्ज़े से चोरी किया गया मोबाईल फ़ोन बरामद हुआ है आपको बता दे थाना राजपुर पर वादी अजेय निवासी जाखन की तहरीर प्राप्त हुई, जो कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा मोबाइल फोन वीवो कंपनी को घर से चोरी कर लिया हैं के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 339/23 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत किया गया।अभियुक्त कमल थापा से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ पकडा गया जाखन चौकी इंचार्ज विकेन्द्र चौधरी का कहना है कि आरोपी दिखावे के लिए मजदूरी का काम करता है जिसकी आड मे आरोपी चोरी की घटनाओ को भी अंजाम देता रहता है जिसके चलते आरोपी पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुका है जिसे अंतर्गत धारा 380 /411 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड हेतु पेश किया। न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया

बरामदगी माल*
01 अदद मोबाइल फोन वीवो ।

*गिरफ्तार अभियुक्त*-
कमल थापा पुत्र विजय थापा निवासी चेतना बस्ती जाखन उम्र 22 वर्ष

*पुलिस टीम-*
1-उपनिरीक्षक विकेन्द्र चौधरी चौकी प्रभारी जाखन।
2-उपनिरीक्षक शाशि पुरोहित।
3-कांस्टेबल मुकेश बुटोला।

You may have missed

Share