August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (मोनाल कप) सचिवालय हरीकेन ने फाइनल मैच मे 69 रन से दर्ज की जीत।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड रायपुर देहरादून में गुरूवार को अन्तर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सचिवालय हरिकेन नें 69 रन से जीता। फाइनल मैच सचिवालय हरिकेन एवम सचिवालय ए के बीच खेला गया। सचिवालय हरिकेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में कुल 05 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। कपिल गंगवार ने शानदार 85, दिवाकर पंत ने 45 और अनुज चमोली ने नाबाद 16 रन बनाए। सचिवालय ए की तरफ से गेंदबाजी में टिकराज ने 3 और हरीश सैनी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए की टीम कुल 20 ओवरों में 09 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना पाए। आशुतोष विमल ने 78, अनिल नेगी ने 26 रन बनाए। मुकेश रावत ने 4, ओमीश ने 2, अनुज और विनोद ने 1-1 विकेट लिए।

गुरूवार को राज्य स्थापना दिवस पर मैच से पूर्व राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मैदान में श्री अनिल जोशी, अध्यक्ष, सचिवालय क्रिकेट क्लब, श्री राजेंद्र रतूड़ी, सचिव, क्रिकेट क्लब, अनुज चमोली, श्री सुनील लखेड़ा, अध्यक्ष सचिवालय संघ, श्री जीतमणि पैन्यूली, श्री करम राम, श्री ललित जोशी एवम श्री ललित जोशी उपस्थित रहे।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण श्री अनिल जोशी, अध्यक्ष, सचिवालय क्रिकेट क्लब, श्री राजेंद्र रतूड़ी, सचिव, श्री अनुज चमोली, श्री विनोद शर्मा, श्री अतुल परमार द्वारा दिया गया।

फाइटर ऑफ द मैच आशुतोष विमल को और मैन ऑफ द मैच कपिल गंगवार को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज- टिकराज सिंह, बेस्ट बॉलर- टिकराज सिंह, बेस्ट फील्डर- टिकराज सिंह, बेस्ट कीपर- वीरेंद्र रावत, बेस्ट बैट्समैन – सुनील मैंदोला रहे तथा फेयर प्ले अवार्ड- सचिवालय हरिकेन को दिया गया।

You may have missed

Share