आज कृष्ण कुमार वी0 के0, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा आर0टी0सी0 पुलिस लाईन देहरादून में प्रचलित रेडियो परिचालन एवं अनुरक्षण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम श्रेणी-तृतीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षणाधीन 232 प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) को मानसिक तनाव से मुक्ति, महिला प्रशिक्षुओं को स्त्री रोग सम्बन्धित सामान्य जानकारी, प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षुओं को शारिरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ रखने के लिए चिकित्सीय लाभ प्रदान करने हेतु महन्त इन्द्रेश अस्पताल के सहयोग से एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया । महन्त इन्द्रेश अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक एवं डाईटीशियन की टीम द्वारा प्रशिक्षुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं परीक्षणोपरांत प्रशिक्षुओं की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं का निदान किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) मुख्यालय/प्रशिक्षण उत्तराखण्ड, अपर पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) प्रशिक्षण उत्तराखण्ड, पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) प्रशिक्षण उत्तराखण्ड उपस्थित रहे। साथ ही श्री कृष्ण कुमार वी0 के0, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, उत्तराखण्ड देहरादून महोदय की अध्यक्षता में आर0टी0सी0 पुलिस लाईन देहरादून में प्रचलित प्रशिक्षण में प्रशिक्षणाधीन 232 प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) के मासिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया ।
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !