आज कृष्ण कुमार वी0 के0, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा आर0टी0सी0 पुलिस लाईन देहरादून में प्रचलित रेडियो परिचालन एवं अनुरक्षण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम श्रेणी-तृतीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षणाधीन 232 प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) को मानसिक तनाव से मुक्ति, महिला प्रशिक्षुओं को स्त्री रोग सम्बन्धित सामान्य जानकारी, प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षुओं को शारिरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ रखने के लिए चिकित्सीय लाभ प्रदान करने हेतु महन्त इन्द्रेश अस्पताल के सहयोग से एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया । महन्त इन्द्रेश अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक एवं डाईटीशियन की टीम द्वारा प्रशिक्षुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं परीक्षणोपरांत प्रशिक्षुओं की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं का निदान किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) मुख्यालय/प्रशिक्षण उत्तराखण्ड, अपर पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) प्रशिक्षण उत्तराखण्ड, पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) प्रशिक्षण उत्तराखण्ड उपस्थित रहे। साथ ही श्री कृष्ण कुमार वी0 के0, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, उत्तराखण्ड देहरादून महोदय की अध्यक्षता में आर0टी0सी0 पुलिस लाईन देहरादून में प्रचलित प्रशिक्षण में प्रशिक्षणाधीन 232 प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) के मासिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया ।
More Stories
फेक आईडी वालों पर DG सूचना बंशीधर तिवारी का वार, अब साइबर सेल करेगी सर्जिकल स्ट्राइक, SSP को सौंपी शिकायत, सौंपे साजिश के पुख्ता सबूत
मोबाइल चार्जर से करंट लगने से मजदूर की मौत,
सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में हुए व्यापक सुधार और पारदर्शिता के प्रयास रंग ला रहे हैं, उत्तराखंड खनन सुधारों में अग्रणी : खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, पंजाब, त्रिपुरा के साथ ‘सी’ कैटेगरी में अग्रणी स्थान पर उत्तराखंड