August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी के घनसाली में बादल फटने की सूचना,प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना

टिहरी

टिहरी के घनसाली में तेज बारिश के चलते टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत थार्ती नैलचामी में बादल फटने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है बादल सुबह 6 बजे के करीब फटा जिससे गार्ड गधेरे पर तेजी के साथ उफान पर आ गए बादल फटने से ग्रामीणों की सिंचाई नहरें खेती व फसलों सहित कई पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने वाली है उसके बाद नुकसान का जायजा लिया जाएगा बादल फटने से अभी तक किसी भी तरह से जान माल की सूचना नहीं मिली है

You may have missed

Share