टिहरी
टिहरी के घनसाली में तेज बारिश के चलते टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत थार्ती नैलचामी में बादल फटने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है बादल सुबह 6 बजे के करीब फटा जिससे गार्ड गधेरे पर तेजी के साथ उफान पर आ गए बादल फटने से ग्रामीणों की सिंचाई नहरें खेती व फसलों सहित कई पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने वाली है उसके बाद नुकसान का जायजा लिया जाएगा बादल फटने से अभी तक किसी भी तरह से जान माल की सूचना नहीं मिली है
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,