राजेन्द्र शिवाली(राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
*बिना सत्यापन के कर्मचारियों को रखने वाले होटल स्वामियों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही।*
*महामहिम राष्ट्रपति महोदय* के दिनाँक 08.11.2023 को चौरास (टिहरी गढ़वाल) क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा श्रीनगर क्षेत्र में निवासरत किरायेदारों, श्रमिकों, नौकरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों आदि के सत्यापन की कार्यवाही करने के साथ-साथ होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्टों, धर्मशालाओं आदि की सघन चैकिंग करने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में दिनाँक 07.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर व्यापक स्तर पर श्रीनगर में डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाया जिसमें *30 किरायेदार, 21 मजदूर, 14 रेड़ी/ठेली* वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी।
सत्यापन न करने वाले *02 होटल स्वामियों* के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-83 के तहत *₹10,000-10,000 के चालान कर माननीय न्यायालय को प्रेषित* किये गये। साथ ही *फड़ फेरी* लगाकर नियमों का उल्लघंन करने वाले *06 व्यक्तियों* के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। इसके अलावा पुलिस टीमों द्वारा थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्टों, धर्मशालाओं की सघन चैकिंग की गयी व बस अड्डों, टैक्सी स्टैण्डों आदि पर भी पुलिस द्वारा प्रभावी चैकिंग की जा रही है। चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद की सीमाओं पर स्थापित बैरियरों पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की लगातार सघन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
भारी बारिश की संभावना के बाद जिलाधिकारी ने 6 अगस्त को देहरादून के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश किये जारी
धराली गांव में बादल फटने की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गहरा दुःख प्रकट, मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत की तथा घटना की ली जानकारी
उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं विशेष पुलिस बलों की त्वरित तैनाती, दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी सहित 300 पुलिस कर्मी रवाना